बरेली लाइव। श्रावण मास की कृष्ण पक्ष एकादशी को आज अखिल भारतीय कायस्थ महासभा बरेली द्वारा बड़ा बाग हनुमान मंदिर निकट गुप्ता नर्सरी बरेली पर भगवान शिव का रुद्राभिषेक किया गया। वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ निवेदिता श्रीवास्तव व कार्यक्रम संयोजक राजेश सक्सेना की उपस्थिति में जिलाध्यक्ष वेद प्रकाश सक्सेना कातिव व किरन सक्सेना ने पूजन संपन्न कराया।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष वेद प्रकाश सक्सेना ने बताया कि श्रावण मास में भगवान शिव का रुद्राभिषेक विशेष फलदायी होता है शिवजी को भांग, धतूरा, शमी पत्र, जौ, तिल, आदि चढ़ाने से शिव कृपा प्राप्त होती है। पूजन में महासचिव आलोक प्रधान, कोषाध्यक्ष श्यामदीप, सचिव अश्विनी कमठान, उपाध्यक्ष अनिल सक्सेना, रवि सक्सेना, सुरेंद्र सक्सेना , महिला अध्यक्ष शालिनी जौहरी पार्षद, रश्मि प्रधान, अंजली सक्सेना, पुष्पा सक्सेना, जया श्रीवास्तव, संगीता सक्सेना, मंजू प्रधान, अर्पिता सक्सेना, सीमा प्रधान, प्रीति सक्सेना, शोभा सक्सेना ने पुष्प, बेलपत्र आदि शिवलिंग को अर्पित करके उनकी आराधना की।

error: Content is protected !!