कायस्थ महासभा का परिचय सम्मेलन : 25 युवाओं को मिले जीवन साथी

बरेली। तेरहवां कायस्थ वैवाहिक परिचय सम्मेलन एवं सम्मान समारोह यहां त्रिवटी नाथ मंदिर कथास्थल पर रविवार को सम्पन्न हुआ। सम्मेलन में पंजाब, हरियाणा, गुजरात, मुंबइ्र्र, झांसी, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों आकर लोग शामिल हुए। यहां 25 जोड़ों ने अपने जीवनसाथी का चुनाव किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद रविन्द्र किशोर सिन्हा रहे। कार्यक्रम में भ्रूण हत्या, दहेज और पॉलिथिन के बहिष्कार का नारा बुलन्द किया गया। साथ ही गंगा-गाय बचाओ-देश बचाओ का संकल्प लिया गया।

गाय-गंगा जितना ही महत्वपूर्ण है, बेटियों की रक्षा

समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री सिन्हा ने कहा कि गाय गंगा और पर्यावरण की सुरक्षा जितना ही महत्वपूर्ण है, बेटियों की रक्षा और उसका सम्मान। जब गंगा अविरल और निर्मल होगी तभी र्प्यावरण की रक्षा होगी और गाय भी बचेगी साथ ही देश की आबादी को अपने पौष्टिक दुग्ध से स्वस्थ रखेगी। लेकिन जब बेटी ही नहीं बचेगी तब संसार चलेगा कैसे। मातृशक्ति के बिना सृजन संभव नहीं और जब सृजन नहीं होगा।

कार्यक्रम अध्यक्ष नगर विधायक डा. अरूण कुमार ने कहा कि अब समाज की बिगड़ती स्थिति को ठीक करने के लिए भगवान चित्रगुप्त जी का दर्शन लोगों को बताया जाये। कार्यक्रम संयोजक राकेश सक्सेना ने चित्रांश परिवारों को अपना अस्तित्व बचाने के लिए एकजुट होने की जरूरत पर जोर दिया।

कार्यक्रम में महासभा की स्मारिका का विमोचन भी किया गया। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारम्भ मां सरस्वती और भगवान चित्रगुप्त जी के पूजन के साथ हुआ। सांस्कृति कार्यक्रमों में देशभक्ति गीत, सामूहिक नृत्य प्रतिभा जौहरी के नेतृत्व में हैरो स्कूल की छात्राएं मीठी सक्सेना, पूजा, श्रेया, सृष्टि, प्रीति भारती ने किया।

चित्रांश पंचायत अध्यक्ष और सभासदों का सम्मान

कार्यक्रम के अंतिम संत्र में नगर निकाय चुनाव में जीतकर आये चित्रांश पंचायत अध्यक्ष और सभासदों का सम्मान किया गया। यहां नगर निगम में चुने गये चित्रांश पार्षद सतीश कातिब (मम्मा), शालिनी जौहरी, अनुपम चमन, संजय राय, शशि सक्सेना, दीपक सक्सेना, सौरभ सक्सेना, अभिषेक सक्सेना, कपिल कान्त सक्सेना और नगर पालिका आंवला के चेयरमैन संजीव सक्सेना का सम्मान किया गया। उन्होंने महासभा की ओर से स्मृति चिन्ह, शाल ओढ़ाया गया। राज्यसभा सांसद रविन्द्र किशोर सिन्हा को चित्रांशकुल गौरव की उपाधि से सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर बरेली विशिष्ट अतिथियों में महापौर डा. उमेश गौतम, उद्योगपति सी. एल. शर्मा, डा0 महेन्द्र सिंह वासु, योगेश पटेल, बी. एस. सक्सेना, सुरेन्द्र बीनू सिन्हा आदि का भी महासभा परिवार की ओर से अभिनन्दन किया गया। कार्यक्रम में लकी ड्रा भी निकाला गया।

इस अवसर पर गोविन्द सक्सेना, पंकज सक्सेना, रिंकेश सौरखिया, अनूप सक्सेना, रवि जौहरी, विकास चित्रांश, रवि सक्सेना, अनिल सक्सेना, संदीप सक्सेना, पूनम सक्सेना, बी0एस0 सक्सेना, प्रतिभा जौहरी, अंतरिक्ष सक्सेना, प्रवीन सक्सेना, मोहित जौहरी, सुधांशु सक्सेना, आयुष सक्सेना, मनोज सक्सेना, बलवीर सहाय सक्सेना, मनोज सक्सेना, नीतू जौहरी, मीनाक्षी जौहरी , विकास सक्सेना आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा। संचालन कमल सक्सेना ने किया। कार्यक्रम संयोजक रजनीश सक्सेना ने सभी का आभार व्यक्त किया।

bareillylive

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago