BareillyLive. कोरोना संक्रमण के दौर में आर्थिक समस्याओं से जूझ रहे चित्रांश लोगों को कायस्थ सभा बरेली ने राहत सामग्री के पैकेट वितरित किये। इसमें जरूरत का सामान, राशन और नकद ₹100 नकद शामिल किये गये थे। इस अवसर पर विशेष आमंत्रित सदस्य नगर विधायक डॉ अरुण कुमार, अध्यक्ष अनिलेश सक्सेना, महासचिव अभय भटनागर, कोषाध्यक्ष प्रदीप कुमार संजय, महानगर अध्यक्ष संजय सक्सेना, युवा अध्यक्ष संजीव सक्सेना आदि उपस्थित रहे। नगर विधायक डॉ. अरुण कुमार ने प्रयास की सराहना की।
विधायक डा. अरुण कुमार ने बताया कि पिछले साल से कोरोना का कहर सभी पर टूटा है सरकार अपने प्रयास कर रही है। साथ ही जागरूक नागरिकों का भी दायित्व है कि हम सब भी कम से कम अपने सजातीय बंधुओं की मदद करें। कायस्थ सभा का यह प्रयास निःसंदेह प्रेरणादायी और सराहनीय है।
इनका विशेष सहयोग रहा
इस अभियान में दीपक भटनागर, राजकुमार सिन्हा, अनिलेश कुमार, अभय सिंह भटनागर, प्रदीप कुमार संजय, सुनील सिन्हा, बीपी सक्सेना, कुसुम सक्सेना, डीके सक्सेना, अनिल कुमार जौहरी, एडवोकेट राजीव कुमार सक्सेना, एडवोकेट संजीव कुमार सक्सेना, संजीव सक्सेना युवा अध्यक्ष, रमेश सक्सेना, कमल कुमार सक्सेना आदि का विशेष सहयोग रहा।