BareillyLive: कायस्थ चेतना मंच के द्वारा उपजा प्रेस क्लब में बरेली बार चुनाव में जीते समाज के अधिवक्ता अमित सक्सेना बिंदु, आदित्य सक्सेना एवं कुमारी कविता सक्सेना का स्वागत व सम्मान किया गया। एडवोकेट अनिल सक्सेना की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम का उन्मुक्त संभव शील ने संचालन किया। अधिवक्ता परिषद के अध्यक्ष अनुजकांत सक्सेना ने कहा कि समाज में इस बार विघटन देखने को मिला है जो एक अच्छे संकेत नहीं है। समाज के लगभग 450 अधिवक्ता सदस्य हैं परंतु अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ रहे अरूण सक्सेना को 126 वोट मिलना संकेत है कि हम लोग एकत्र नहीं हुये या यूं कहें कि सब लोगों को एकत्रित नहीं कर पाए जबकि पूर्व में जो अध्यक्ष रहे थे उन्होंने समाज को एकत्र किया और वह विजयश्री को प्राप्त हुए थे। वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी डॉ पवन सक्सेना ने बताया कि हमें अधिवक्ताओ के साथ बैठकर ठोस रणनीति बनानी पड़ेगी और आगे के लिए सतर्क रहना पड़ेगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे एडवोकेट अनिल कुमार सक्सेना ने कहा हमने पूर्व में भी संगठन के चुनाव लड़ाये हैं और लड़े भी हैं हमेशा एक लॉबी बनाई जाती है और उस लॉबी को साथ में लेकर अन्य समाज के लोगों को भी साथ लिया जाता है हकीकत यह है कि दूसरा समाज भी तभी साथ खडा होता है जब आप एक होते हैं। तव ही चुनाब जीता जाता है। एक मात्र अपने ही समाज से चुनाव नहीं जीत सकते।
पार्षद श्रीमती शालिनी जौहरी ने कहा चुनाव कोई भी हो यदि मैनेजमेंट अच्छा है तो चुनाव अवश्य जीतेंगे। इसलिए चुनाव लड़ने से पूर्व एक अच्छा मैनेजमेंट होना चाहिए। इस कार्यक्रम में निर्भय सक्सेना, अविनाश सक्सेना, संजय सक्सेना, बी के सक्सेना, अमित आनंद, गौरव सक्सेना, शशिकांत सक्सेना, श्याम दीप सक्सेना, प्रमोद गौरव, अभय शंकर सक्सेना, अर्पिता सक्सेना, राजीव सक्सेना आदि उपस्थित रहे।