बरेली। कोरोना काल में गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रहे लोगों को कायस्थ सभा बरेली द्वारा रविवार को आवश्यक सामग्री की किट वितरित की गईं। राजेंद्र नगर स्थित भटनागर कोचिंग में हुए इस कार्यक्रम में विशेष आमंत्रित सदस्य एवं नगर विधायक डॉ अरुण कुमार मुख्य आतिथि जबकि वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता एवं मार्गदर्शक अनिल सक्सेना एडवोकेट विशिष्ट अतिथि थे। खास बात यह रही कि जरूरतमंद व्यक्तियों के मान की रक्षा के लिए उनके नाम गोपनीय रखे गए।
इस अवसर पर डॉ अरुण कुमार जी ने कहा कि कायस्थ सभा बरेली हमेशा से ही अपने समाज के साथ ही सभी वर्गों की चिंता करती है और उसने यह भी उल्लेखनीय कार्य किया है। अनिल सक्सेना एडवोकेट ने कहा की करीब 60 व्यक्तियों को जो यह किट दी जा रही है। कायस्थ सभा के महासचिव अभय भटनागर ने कहा कि संगठन का ध्येय है मानव का मानव के प्रति काम आना।
सभा के मीडिया प्रभारी सचिन श्याम भारतीय ने बताया कि कार्यक्रम में पार्षद सतीश चंद कातिब, उपाध्यक्ष विनोद सिन्हा, रमेश सक्सेना, दीपक भटनागर, राजकुमार सिन्हा, सचिव राजीव सक्सेना एडवोकेट, कोषाध्यक्ष प्रदीप कुमार संजय, संयुक्त सचिव एडवोकेट राजीव कुमार सक्सेना, कार्यक्रम संयोजक एवं महानगर अध्यक्ष संजय सक्सेना, मोहित सक्सेना, नवनीत भटनागर,महिला अध्यक्ष मंगलेश सक्सेना, सुषमा सक्सेना, शांता भटनागर आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम से पूर्व स्थानीय पार्षद सतीश चंद्र कातिब ने पूरा क्षेत्र सेनीटाइज्ड करवाया।
सभा के संरक्षक डीके सक्सेना ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पूरे महीने चले अभियान की तारीफ की और सहयोग देने वाले सभी पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया।
Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…
Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…
Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…
Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…
Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…
Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…