Bareilly News

इतिहास बनाने वाले युवाओं को तैयार करेगा कायस्थ समाज : पार्षद गौरव सक्सेना

BareillyLive: पार्टी द्वारा लगातार तीन बार से पार्षद गौरव सक्सेना को सपा का नेता पार्षद दल बनाए जाने पर कायस्थ समाज की संस्था श्री चित्रगुप्त सेवा समिति बरेली द्वारा गौरव सक्सेना सहित सपा नेताओं का अभिनंदन एवं स्वागत कार्यक्रम तुलिका गार्डन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बहेड़ी विधायक एवं पूर्व मंत्री अतर्रहमान ने अपने उद्बोधन में कहा कि शिक्षित समाज के निर्माण में कायस्थ समाज ने हमेशा अग्रणी भूमिका निभाई है कायस्थ समाज का बहुत गौरवशाली इतिहास रहा है कायस्थ कुल में जन्मे बड़े बड़े महापुरुष सभी के लिए प्रेरणा स्रोत है।

कार्यक्रम अध्यक्ष अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. इंद्रसेन श्रीवास्तव ने कहा कि कायस्थ समाज ने देश को बहुत सारे आई ए एस और आई पी एस देने का काम किया अब कायस्थ समाज अपने देश प्रदेश को ज्यादा से ज्यादा सांसद विधायक देने का काम करें उन्होंने अपील की कि कायस्थ समाज डेमोक्रेसी की राजनीति में अपनी सहभागिता कर हिस्सेदारी बढाने का काम करें।

पार्षद गौरव सक्सेना ने कहा कि कायस्थ समाज का गौरवशाली इतिहास रहा है लेकिन अब हमे आगे भविष्य में इतिहास बनाने वाले युवाओें को तैयार करना होगा। हमे अपनी आने वाली पीढ़ी को राजनीति के मंच के लिए बनाना होगा हम कोई वोट बैंक नहीं ब्लकि बुद्धिजीवी वर्ग हैं हमारी सहमति व विरोध तथ्यों पर आधारित होते हैं हमारी बात में दम रहता है।

विशिष्ट अतिथि सपा जिलाध्यक्ष शिवचरन कश्यप एवं महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी ने कहा समाजवादी पार्टी हमेशा से कायस्थ समाज का बहुत अधिक सम्मान करती है राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी ने पार्टी में भी कायस्थ समाज को विभिन्न भूमिका में जिम्मेदारी देकर आगे बड़ाने का काम किया है और आगे भी करेंगे बरेली के कायस्थ समाज ने जागरूक और एकजुट होकर साथ दिया तो आगे चलकर गौरव सक्सेना को पार्टी और बड़ी जिम्मेदारी देकर आगे बड़ाने का काम करेगी।

कार्यक्रम आयोजक श्री चित्रगुप्त सेवा समिति के धीरेंद्र बहादुर सक्सेना और नरेश चंद्र सक्सेना ने सभी अतिथियों को प्रतीक चिन्ह व पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। कायस्थ समाज के युवाओं ने पार्षद गौरव सक्सेना व अतिथियों का 51 किलो की माला पहनाकर स्वागत किया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से लखनऊ से आए सुशील श्रीवास्तव एवं आमोद श्रीवास्तव के अलावा संजीव कुमार सक्सेना, अतुल सक्सेना, कमल सक्सेना, गोविंद सक्सेना, शक्ति मंगलम, आयुष सक्सेना, अनिल कंचन, अमित जौहरी, धीरज सक्सेना, दिव्यांशु सक्सेना, आशु सक्सेना, शकुंतला जौहरी, प्रीति सक्सेना, मंजू सक्सेना, योगेश सक्सेना टिन्नी, दिनेश सक्सेना, कमल भारती, अंकुर सक्सेना, सुभाष सक्सेना आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Sachin Shyam Bhartiya

Recent Posts

वास्तु शास्त्र: मिथ या विज्ञान विषय पर कार्यशाला शनिवार को, विशेषज्ञ देंगे जानकारी

Bareillylive : एक उम्मीद संस्था द्वारा और इनरव्हील क्लब बरेली के योगदान से एक विशेष…

8 hours ago

राष्ट्रीय इंस्पायर मानक विज्ञान प्रदर्शनी में वंदना शर्मा के बनाये मॉडल ने बटोरी सुर्खिया

Bareillylive : इंस्पायर मानक योजना के अंतर्गत प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित 11 वीं…

8 hours ago

इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 ने किया शिक्षकों और शिक्षाविदों का सम्मान

Bareillylive : इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 की अध्यक्ष डॉ विनीता सिसोदिया, सचिव निरुपमा…

9 hours ago

कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर की छात्राओं का स्टेट प्रतियोगिता के लिए चयन

Bareillylive : मण्डलीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता -2024 का आयोजन कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर इण्टर…

10 hours ago

सीएम योगी ने कई परियोजनाओं का लोकार्पण कर कहा, रामनगरी का और होगा विकास

Bareillylive : रामनगरी के विकास के लिए योगी सरकार लगातार धनवर्षा कर रही हैं। अयोध्या…

10 hours ago

एक देश एक चुनाव पर उच्च स्तरीय कमिटी की सिफ़ारिशों के बाद यह होगी प्रक्रिया

Bareillylive : एक देश एक चुनाव पर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के नेतृत्व में गठित…

11 hours ago