Bareillylive : उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा निर्देशित, “सड़क सुरक्षा माह” के अंतर्गत, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, जयंती के दिन “सड़क सुरक्षा मानव श्रृंखला” एवं “सड़क सुरक्षा शपथ” ग्रहण समारोह आयोजन में महाविद्यालय के विद्यार्थियों, एन0एस0एस0 स्वमसेवको व एन0सी0सी0 कैडेट्स ने प्रतिभाग किया। समारोह का आयोजन बरेली स्पोर्ट्स स्टेडियम में किया गया था, सर्वप्रथम समारोह सभा में बरेली जिलाधकारी द्वारा सभी को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक रहने के लिए संबोधित किया गया।
इसके पश्चात अति विशिष्ट अतिथि, बरेली रेंज के “आईजी डॉ0 राकेश सिंह” ने एवं मुख्य अतिथि बरेली नगर मंडल आयुक्त श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने सड़क सुरक्षा के लिए संबोधित किया। इसके पश्चात समारोह में उपस्थित सभी को “सड़क सुरक्षा शपथ” ग्रहण कराई गई। कार्यक्रम में उच्च शिक्षा अधिकारी डॉ0 संध्या रानी उपस्थित रही, जिनके दिशा निर्देश पर बरेली के अनेक महाविद्यालयों से उपस्थित विद्यार्थियों ने अपने-अपने महा विद्यालय के सड़क सुरक्षा क्लब अध्यक्ष /सदस्य की देखरेख में बरेली स्पोर्ट्स स्टेडियम से प्रारंभ होते हुए पेट्रोल पंप डेलापीर तक “मानव श्रृंखला” बनाकर “सड़क सुरक्षा” के लिए समाज के सभी लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता का संदेश दिया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रवंध निदेशक डॉ विनय खंडेलवाल, महानिदेशक डॉ0 अमरेश कुमार व प्राचार्य डॉ0 आर0के0सिंह के द्वारा विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने हेतु प्रेरित किया गया। कार्यक्रम ले0 रचना, प्रवक्ता प्रज्ञा व एन0एस0एस0 अधिकारी सविता सक्सेना की देखरेख में सम्पन हुआ।