बरेली लाइव। केसरिया हिन्दू वाहिनी के संरक्षक रसिक लाल कोठारी की पत्नी स्वर्गीय मंजुला कोठारी की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर केसरिया हिंदू वाहिनी की बरेली मंडल की टीम द्वारा आज पौधारोपण कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मंडल अध्यक्ष देवी सिंह रघुवंशी द्वारा विश्वनाथ पुरम कॉलोनी बदायूं रोड के पार्क में किया गया, जहां सभी सदस्यों के द्वारा पौधे लगाए गए, इस अवसर पर देवी सिंह ने कहा कि हमारी केसरिया हिन्दू वाहिनी के संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष अतुल मिश्रा के निर्देशानुसार और प्रदेश अध्यक्ष पवन कुमार वर्मा के मार्गदर्शन में पौधारोपण का ये अभियान अगले 3 माह यानि जुलाई से सितंबर तक चलेगा जिसमें लगभग हर सप्ताह में पौधे लगाए और वितरित किए जाएंगे साथ ही साथ जिस स्थान पर आज पौधा रोपित किया जा रहा है उसकी सुरक्षा और देखरेख भी हमारी टीम की जिम्मेदारी रहेगी। मंडल उपाध्यक्ष संजीव शुक्ला ने कहा कि केसरिया हिन्दू वाहिनी समाज सेवा के सभी कार्यक्रमों में शामिल रहती है हम हिन्दू राष्ट्र की बात भी करते हैं और ज़मीन पर राष्ट्र सेवा के अन्य कार्य भी, पर्यावरण संरक्षण भी एक तरह की राष्ट्र सेवा ही है। आज के इस पौधारोपण कार्यक्रम में प्रदेश महासचिव अनूप सिंह, मंडल महासचिव चक्रपाल सिंह परमार, मंडल उपाध्यक्ष राजीव सक्सेना तथा राजीव कुमार श्रीवास्तव, मंडल प्रचारक सुनील सिंह तोमर, वरिष्ठ मंडल उपाध्यक्ष संजीव कुमार शुक्ला एवं मंडल कोषाध्यक्ष सुभाष पटेल आदि ने भाग लिया, इनके अलावा दीपक शर्मा का विशेष योगदान रहा।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…