Bareillylive : अपर पुलिस महानिदेशक, बरेली जोन, रमित शर्मा द्वारा पुलिस महानिरीक्षक, बरेली परिक्षेत्र, डा0 राकेश सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद बरेली, अनुराग आर्य के साथ रिजर्व पुलिस लाइन, बरेली में खाकी-साथी “बरेली पुलिस इन्फोलाइन” का उद्घाटन किया गया। बरेली पुलिस लाइन में नागरिकों की सुरक्षा और सुविधा के लिए खाकी-साथी “बरेली पुलिस इन्फोलाइन” का शुभारंभ किया गया है। खाकी-साथी बरेली पुलिस इन्फोलाइन आमलोगों से वार्ता कर कानून-व्यवस्था/यातायात सम्बन्धी आदि समस्याओं का समयबद्ध निस्तारण कराने हेतु स्थापित की गई है, जिसमें इस सेल के कर्मियों द्वारा कार्य किया जायेगा। इस नई पहल का उद्देश्य आम जनता और पुलिस के बीच संचार को अधिक सुलभ और प्रभावी बनाना है। इसके माध्यम से नागरिक अपनी शिकायतें, सुझाव, और आपातकालीन जानकारी आसानी से साझा कर सकेंगे। खाकी-साथी “बरेली पुलिस इन्फोलाइन” के जरिए जनता को त्वरित सहायता उपलब्ध कराई जाएगी और समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। जनता से अपील है कि इस सेवा का सही उपयोग करें और पुलिस को बेहतर सेवाएं प्रदान करने में सहयोग दे। कार्यक्रम में अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और पुलिसकर्मी भी उपस्थित रहे।