बरेली लाइव। खेल जगत फाउंडेशन बरेली द्वारा चंद्र नगर धार्मिक समिति के तत्वाधान में निकलने वाली 133 वर्षों पुरानी भगवान श्री कृष्ण की दधोकानो शोभायात्रा में ठाकुर पर्यावरण बिहारी जी की शोभायात्रा बरेली के इतिहास में पहली बार निकाली गई ।
खेल जगत फाउंडेशन के रतन गुप्ता ने बताया कि इस झांकी का मुख्य उद्देश्य समाज को पर्यावरण के प्रति चेतना जगाना था।इसके साथ ही विश्व के सबसे बड़े खिलाड़ी भगवान श्री कृष्ण की बाल खेल लीलाओं को स्मरण करते हुए खेल जगत फाउंडेशन द्वारा स्वदेशी खेल स्पर्धा को भी लांच किया गया, जिसमें विभिन्न स्वदेशी खेलों को समाज के दैनिक जीवन में ‘कुछ ना कुछ खेलें’ ऐसा संदेश देना था व पुराने खेल हमारे लुप्त हो गए हैं उनको पुनः जीवित करना भी इसका मुख्य उद्देश्य था। उन्होंने कहा कि मैं धन्यवाद देना चाहूंगा पर्यावरण मित्र कर्नल डॉ गौरव का जिनकी प्रेरणा से पर्यावरण बिहारी जी की शोभा यात्रा संपन्न हुई।
यात्रा के दौरान खेल जगत फाउंडेशन ने सभी को तुलसी जी के पौधे प्रसाद स्वरुप वितरित किए।
इस यात्रा का शुभारंभ वरिष्ठ समाजसेवी मनीष अग्रवाल द्वारा की गई आरती के पश्चात हुआ तथा रात्रि 12:00 बजे यात्रा विश्राम के समय 21 दीपक से आरती खेल जगत के संस्थापक रतन गुप्ता द्वारा की गई। यात्रा के दौरान विभिन्न खेलों से जुड़े खिलाड़ियों ने व अन्य कई लोगों ने इस यात्रा को सफल बनाने में सहयोग किया।
इस अवसर पर कर्नल डॉ गौरव, डॉ विनोद पगरानी, यश गुप्ता, गौरव शर्मा, एडवोकेट दिनेश दद्दा, अजय गुप्ता, दिनेश गुप्ता, राजीव गुप्ता निर्भय, तोताराम गुप्ता, मुनीष गुप्ता, वर्षा सक्सैना, शगुन मौर्य, वैष्णवी मल्होत्रा, अंजली मिश्रा, खुशबू कुमारी, अंशिका गुप्ता आदि का सहयोग प्राप्त हुआ।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…