BareillyLive : राष्ट्रीय हिन्दू संगठन के बैनर के नीचे हिन्दू मिलन कार्यक्रम (साप्ताहिक बैठक) जिलाध्यक्ष आभा सक्सेना के नेतृत्व में जिला कार्यालय बाबा बनखण्डी नाथ पर सम्पन्न हुई, बैठक में जिलाध्यक्ष द्वारा राष्ट्रीय हिन्दू संगठन की सभी 9 मांगो से नवनियुक्त सदस्यों व पदाधिकारियों को अवगत करवाया गया व हिन्दू राष्ट्र आंदोलन के विषय मे विस्तार से बता कर सभी पदाधिकारियों व सदस्यों से हिन्दू राष्ट्र आंदोलन के लिये हर घर से एक हिन्दू को जोड़ने पर विशेष बात कही गयी। जिला उपाध्यक्ष ऋषभ रस्तोगी ने अपनी बात रखते हुये संगठन के आंदोलन और धर्म के बारे में बताया। सभी नवनियुक्त सदस्यों का सम्मान तिलक लगाकर व फूल माला पहनाकर कर किया गया। बाद में मकर सक्रांति के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय हिन्दू संगठन की तरफ से बाबा बनखण्डी नाथ को खिचड़ी का प्रथम भोग महाराज सच्चिदानन्द जी सिद्ध गद्दी बाबा जी द्वार लगाकर जनता के बीच वितरण की गई, उसके बाद सभी ने मिलकर सहभोज भी किया। हिन्दू मिलन कार्यक्रम में दीपा सिंह चौहान प्रभारी उड़ीसा,आभा सक्सेना जिलाध्यक्ष बरेली, ऋषभ रस्तोगी जिलाउपाध्यक्ष, राजीव रस्तोगी जिला महामंत्री, नीरज अग्रवाल जिला मीडिया प्रभारी, महेश कश्यप सदस्य जिला कार्यकारिणी, पार्वती दीदी, शुभी सक्सेना, नवाबगंज ब्लॉक से संगठन की ध्वजा उठाने वाले हरि ओम जी, अजय पाल शर्मा आदि काफी संख्या में लोग मौजूद थे।