Bareilly News

भमोरा में दहेज के लिए युवती की हत्या कर शव जलाया, पुलिस ने अधजली लाश चिता से निकाली

भमोरा (बरेली)। दहेज के लिए पति हैवान बन गया। जिसके साथ तीन साल पहले जीने-मरने की कसमें खायी थीं, सात जन्म साथ निभाने का वादा किया था, अपने परिवार वालों के साथ मिलकर उसकी ही हत्या कर शव जला दिया। सूचना मिलने पर पुलिस ने चिता से अधजला शव निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। युवती के पिता की तहरीर पर पति व आठ अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सभी आरोपित फरार हैं जिनकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है।

बदायूं के चंदोखर गौंटिया थाना सिविल लाइन निवासी कुंवर पाल मौर्य पुत्र भूपाल मौर्य ने बताया कि उसने तीन साल पहले अपनी छोटी बेटी अंगूरी देवी की शादी ग्राम हिम्मतपुर ताहरपुर निवासी यशपाल पुत्र रामचरन के साथ की थी। कुछ समय तक सबकुछ सही रहा पर बाद में ससुराली अंगूरी देवी को दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे। रक्षाबंधन पर मायके आने पर अंगूरी देवी ने आपबीती सुनाई। गुरुवार को पति यशपाल बुलाने पहुंचा पर अंगूरी देवी ने ससुराल जाने से मना कर दिया। इस पर ताऊ रामजीमल और पिता कुंवरपाल ने अंगूरी देवी को समझाया कि सात आठ-दिन बाद गणेश चौथ पर दोबारा बुला लायेंगे, साथ ही दामाद को भी काफी समझया और कहा कि भविष्य में धीरे-धीरे और दहेज दे देंगे। इस पर अंगूरी देवी पति यशपाल के साथ ससुराल चली गयी। शुक्रवार सुबह 10 बजे ग्रामीणों की सूचना पर मायके वाले हिम्मतपुर ताहरपुर गांव पहुंचे तो पुलिस अंगूरवती का अधजला शव चिता से निकाल रही थी। सूचना मिलने पर सीओ आंवला रामप्रकाश ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने अंगूरी देवी के पति यशपाल, सास, देवर राजू, जेठ सुशील और बड़ी ननद शकुतंला के साथ ही हत्या कर शव ठिकाने लगाने में मदद करने के आरोप में उमेश पुत्र कालीचरन, रामसरन पुत्र गोकिल प्रसाद, चन्द्रबाबू पुत्र भगवान स्वरूप और कमल पुत्र कालीचरन के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।

परिवार की महिलाओं का रो रोकर बुरा हाल

अपनी लाडो की हत्या की सूचना पर उसकी ससुराल पहुंची दादी फूला देवी और चाची कलावती का रो-रोकर बुरा हाल था। अंगूरी देवी की मां का कई साल पहले निधन हो चुका है। बड़ी बहन प्रीति की शादी भमोरा थाना क्षेत्र में ही सांकरपुर में हुई है। अंगूरी देवी की फुफेरी बहन सुनीता यशपाल के बड़े भाई सुनील को ब्याही है। इसी के चलते अंगूरी देवी की शादी कर दी गई। अंगूरी देवी के पिता खेती और मजदूरी कर परिवार का पेट पालते हैं। उसका एक ही भाई हरीश है।

 
gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago