garib rath

बरेली।अमृतसर-सहरसा गरीब रथ एक्सप्रेस (12204) रविवार को रद रहेगी। इसकी वजह ट्रेन के लिए रैक मुहैया ना होना है। उत्तर रेलवे ने इस बाबत सभी संबंधित मंडल पर सूचना मुहैया करा दी है। वहीं, जल्द रेलवे एक बार फिर मेगा ब्लॉक लेने जा रहा है।

दानापुर मंडल के स्थानीय स्टेशन पर होने वाले रिले इंटरलॉकिंग काम की वजह से 20 जून तक ब्लॉक लिया जाएगा। इससे करीब आधा दर्जन ट्रेन लंबे समय तक रद रहेंगी। इनमें बरेली जंक्शन होकर जाने वाली पाटलीपुत्र-चंडीगढ़ एक्सप्रेस (22355) पांच, नौ, 12, 16 व 19 जून को निरस्त रहेगी। चंडीगढ़ से वापसी में यह ट्रेन (22356) छह, दस, 13, 17 व 20 अप्रैल को नहीं चलेगी।

वहीं, सियालदह आनंदविहार टर्मिनल एक्सप्रेस(13119) छह, नौ, 13 व 16 जून को सियालदह से नहीं चलाई जाएगी। वापसी में आनंदविहार टर्मिनल-सियालदह एक्सप्रेस (13120) ट्रेन आठ, 11, 15 व 18 जून को रद की जाएगी। इसके अलावा सियालदह से वाराणसी जंक्शन के बीच चलने वाली ट्रेन भी अलग-अलग दिनों में अप और डाउन दिशा में रद की गई है। वहीं, इस रूट की चार ट्रेनों को आंशिक निरस्त किया गया। दो दर्जन से ज्यादा ट्रेनों को रूट परिवर्तित कर रवाना किया जाएगा।

By vandna

error: Content is protected !!