बरेली। व्यवसायी किशोर कटरू वर्ष 2019-20 के लिए रोटरी के नये डिस्ट्रिक्ट गवर्नर बन गये हैं। वह पहली जुलाई को पदभार ग्रहण करेंगे। इसकी पूर्व संध्या पर रविवार को उन्होंने अपने कार्यकाल में किये जाने वाले कार्यों की रूपरेखा प्रेस के साथ साझा की।
कटरू ने बताया कि साल रोटरी की थीम है ‘‘रोटरी कनेक्ट्स द वर्ल्ड’’। यानि रोटरी समाज को जोड़ता है। इसी थीम के आधार पर आगामी वर्ष के कार्यकलाप निर्धारित किये गये हैं। रोटरी इण्टरनेशनल की उपलब्धियां गिनाते हुए उन्होंने प्रथम विश्व युद्ध से लेकर अब तक किये गये जनहित के कार्यों को बताया। बोले- वर्तमान में चाहे स्वच्छता अभियान हो या महिला सशक्तिकरण या फिर पोलियो उन्मूलन, सभी में रोटरी ने आगे बढ़कर कार्य किया है।
कटरू ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी भी कहते हैं कि देश में सिर्फ दो कौम होती हैं- पहली जरूरतमंद और दूसरी जरूरत पूरी करने वाली। अगले वर्ष रोटरी बड़ी संख्या में देश के लोगों की जरूरत पूरी करेगा।
इसकी शुरूआत पहली जनवरी को डॉक्टर्स डे पर आइएमए के साथ मिलकर बड़े स्तर पर रक्तदान करने से होगी। इसके बाद अस्पतालों में डायलासिस सेण्टर्स स्थापित किये जायेंगे। इनमें जरूरतमंदों की निःशुल्क डायलासिस की जाएगी। इस पर आने वाला खर्च रोटरी क्लब वहन करेगा।
इसी तरह हमने रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3110 में 500 स्कूलों को चयनित किया है जिनमें टॉयलेट स्थापित किये जायेंगे। इनमें मुख्य फोकस उन विद्यालयों पर है जहां छात्राएं भी पढ़ती हैं। इसके अलावा रोजगार मेला, ट्रेनिंग सेण्टर्स, स्किल डवलपमेण्ट आदि के कार्यक्रमों के माध्यम से भी लोगों विशेषकर युवाओं को जोड़कर लाभान्वित किया जाएगा।
इस अवसर पर मौजूद चीफ डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी आलोक प्रकाश ने बताया कि रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3110 के क्षेत्र में 20 जिले आते हैं। इनमें बरेली के साथ ही कुमाऊं मण्डल, आगरा मंडल और कानपुर मंडल के जिले शामिल हैं। बताया कि इस पूरे क्षेत्र में रक्तदान के साथ ही पौधारोपड़ भी बड़ी संख्या में कराया जाएगा। इस अवसर पर रोटरी के कई अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…