Bareilly News

किशोर कटरू बने रोटरी गवर्नर : बतायी रूपरेखा, 2019-20 में करेंगे ये काम

बरेली। व्यवसायी किशोर कटरू वर्ष 2019-20 के लिए रोटरी के नये डिस्ट्रिक्ट गवर्नर बन गये हैं। वह पहली जुलाई को पदभार ग्रहण करेंगे। इसकी पूर्व संध्या पर रविवार को उन्होंने अपने कार्यकाल में किये जाने वाले कार्यों की रूपरेखा प्रेस के साथ साझा की।

कटरू ने बताया कि साल रोटरी की थीम है ‘‘रोटरी कनेक्ट्स द वर्ल्ड’’। यानि रोटरी समाज को जोड़ता है। इसी थीम के आधार पर आगामी वर्ष के कार्यकलाप निर्धारित किये गये हैं। रोटरी इण्टरनेशनल की उपलब्धियां गिनाते हुए उन्होंने प्रथम विश्व युद्ध से लेकर अब तक किये गये जनहित के कार्यों को बताया। बोले- वर्तमान में चाहे स्वच्छता अभियान हो या महिला सशक्तिकरण या फिर पोलियो उन्मूलन, सभी में रोटरी ने आगे बढ़कर कार्य किया है।

अगले वर्ष किये जायेंगे ये काम

कटरू ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी भी कहते हैं कि देश में सिर्फ दो कौम होती हैं- पहली जरूरतमंद और दूसरी जरूरत पूरी करने वाली। अगले वर्ष रोटरी बड़ी संख्या में देश के लोगों की जरूरत पूरी करेगा।

इसकी शुरूआत पहली जनवरी को डॉक्टर्स डे पर आइएमए के साथ मिलकर बड़े स्तर पर रक्तदान करने से होगी। इसके बाद अस्पतालों में डायलासिस सेण्टर्स स्थापित किये जायेंगे। इनमें जरूरतमंदों की निःशुल्क डायलासिस की जाएगी। इस पर आने वाला खर्च रोटरी क्लब वहन करेगा।

इसी तरह हमने रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3110 में 500 स्कूलों को चयनित किया है जिनमें टॉयलेट स्थापित किये जायेंगे। इनमें मुख्य फोकस उन विद्यालयों पर है जहां छात्राएं भी पढ़ती हैं। इसके अलावा रोजगार मेला, ट्रेनिंग सेण्टर्स, स्किल डवलपमेण्ट आदि के कार्यक्रमों के माध्यम से भी लोगों विशेषकर युवाओं को जोड़कर लाभान्वित किया जाएगा।

इस अवसर पर मौजूद चीफ डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी आलोक प्रकाश ने बताया कि रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3110 के क्षेत्र में 20 जिले आते हैं। इनमें बरेली के साथ ही कुमाऊं मण्डल, आगरा मंडल और कानपुर मंडल के जिले शामिल हैं। बताया कि इस पूरे क्षेत्र में रक्तदान के साथ ही पौधारोपड़ भी बड़ी संख्या में कराया जाएगा। इस अवसर पर रोटरी के कई अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

vandna

Recent Posts

वास्तु शास्त्र: मिथ या विज्ञान विषय पर कार्यशाला शनिवार को, विशेषज्ञ देंगे जानकारी

Bareillylive : एक उम्मीद संस्था द्वारा और इनरव्हील क्लब बरेली के योगदान से एक विशेष…

14 hours ago

राष्ट्रीय इंस्पायर मानक विज्ञान प्रदर्शनी में वंदना शर्मा के बनाये मॉडल ने बटोरी सुर्खिया

Bareillylive : इंस्पायर मानक योजना के अंतर्गत प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित 11 वीं…

14 hours ago

इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 ने किया शिक्षकों और शिक्षाविदों का सम्मान

Bareillylive : इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 की अध्यक्ष डॉ विनीता सिसोदिया, सचिव निरुपमा…

14 hours ago

कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर की छात्राओं का स्टेट प्रतियोगिता के लिए चयन

Bareillylive : मण्डलीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता -2024 का आयोजन कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर इण्टर…

16 hours ago

सीएम योगी ने कई परियोजनाओं का लोकार्पण कर कहा, रामनगरी का और होगा विकास

Bareillylive : रामनगरी के विकास के लिए योगी सरकार लगातार धनवर्षा कर रही हैं। अयोध्या…

16 hours ago

एक देश एक चुनाव पर उच्च स्तरीय कमिटी की सिफ़ारिशों के बाद यह होगी प्रक्रिया

Bareillylive : एक देश एक चुनाव पर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के नेतृत्व में गठित…

16 hours ago