बरेली, 10 मार्च । शहर के आसमान में गुरूवार को दिन में विशाल पतंगें उड़ीं तो रात में जगमग रोशनी बिखेरती पतंगों ने जलवा बिखेरा। इसी के साथ राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान पर यूथ डेवलपमेंट वेलफेयर पीस सोसाइटी व नगर निगम के सहयोग से आयोजित काइट फेस्टिवल का समापन हो गया। कार्यक्रम स्वच्छ भारत मिशन को समर्पित रहा।
कार्यक्रम के दौरान पतंगबाजी की प्रतियोगिता भी कराई गई। इसमें पहला स्थान शब्बू ने प्राप्त किया। वहीं दूसरे स्थान पर कीजार और तीसरे स्थान पर रहे नसीर मियां रहे। आयोजक फैसल अनीस ने बताया कि कार्यक्रम के जरिए शहर के लोग शहर को साफ सुथरा बनाए रखने के लिए जागरूक बनेंगे।
समापन के मौके पर देश के विभिन्न शहरों से आए पतंगबाजों ने पतंगबाजी का हुनर दिखाया। किसी ने डोरेमोन को आस्मां की सैर करायी तो किसी ने विशाल चक्रव्यूह को हवा में उड़ा दिया। देर शाम को जगमग करते कंदील उड़ाए गए। इसके बाद रंग बिरंगी रोशनी बिखेरती पतंगों ने आसमान को रोशन किया।
शाम को डीएम गौरव दयाल पहुंचे। इस मौके पर नगर आयुक्त शीलधर सिंह यादव, अपर नगर आयुक्त ईश शक्ति कुमार, एसपी ट्रैफिक ओपी यादव समेत कई अधिकारी मौजूद रहे। इस मौके पर गीत संगीत का समां भी बंधा। एसडीएम सदर मनीश नाहर ने मुहम्मद रफी के गाए गीत गुनगुनाए।