बरेली। निकाय चुनाव संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। नामांकन स्थल, रवानगी और मतगणना स्थल की सूची तैयार कर ली गई है। सम्बंधित अफसरों को नामांकन से लेकर मतगणना स्थल का निरीक्षण करने के आदेश दिए गये हैं।
अर्बन हॉट में ये करायेंगे नामांकन
नगर निगम क्षेत्र के अलावा नगर पंचायत ठिरिया निजावत खां, नगर पंचायत रिठौरा और नगर पंचायत धौरा टांडा के नामांकन अर्बन हॉट में कराए जायेंगे। जबकि नगर पालिका फरीदपुर और नगर पंचायत फतेहगंज पूर्वी के नामांकन सीएस इंटर कालेज फरीदपुर, नगर पालिका बहेड़ी, नगर पंचायत देवरनिया, नगर पंचायत रिछा, नगर पंचायत शेरगढ़, नगर पंचायत फरीदपुर के नामांकन के लिए एमजीएम इंटर कालेज बहेड़ी को चिंहित किया गया है.
एसडीम बहेड़ी ममता मालवीय ने बहेड़ी व रिछा के मतदान केन्द्रों पर पहुँच व्यवस्थाएं परखी और अधीनस्थों को दिशानिर्देश दिए।
नगर पंचायत मीरगंज, शाही, फतेहगंज पश्चिमी, शीशगढ़ के नामांकन राजेंद्र प्रसाद इंटर कालेज मीरगंज। नगर पालिका नवाबगंज व नगर पंचायत सेंथल के नामांकन तहसील कार्यालय नवाबगंज में होंगे।नगर पालिका आंवला, नगर पंचायत सिरौली व बिशारतगंज के नामांकन डा. राम मनोहर लोहिया महाविद्यालय आंवला में होंगे। निर्वाचन कार्यालय के कर्मचारियों की माने तो इस सूची पर आज की बैठक के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी की मोहर लग जाएगी।
यहाँ होगी मतगणना
नगर निगम, नगर पंचायत ठिरिया निजामवत खां, रिठौरा धौरा टांडा की मतगणना बरेली कालेज, फरीदपुर तहसील केअंर्तगत आने वाले नगर पालिका और पंचायत की मतगणना सीएएस इंटर कालेज फरीदपुर, बहेड़ी तहसील के अंर्तगत आने वाले नगर पालिका और पंचायत की मतगणना कृषि उत्पादन मंडी समिति बहेड़ी, मीरगंज तहसील केअंर्तगत आने वाले नगर पंचायत की मतगणना राजेंद्र प्रसाद इंटर कालेज मीरगंज, नवाबगंज तहसील केअंर्तगत आने वाले नगर पालिका और पंचायत की मतगणना नवीन मंडी स्थल नवाबगंज में और आंवला तहसील केअंर्तगत आने वाले नगर पालिका और पंचायत की मतगणना डा.राम मनोहर लोहिया महाविद्यालय आंवला में होगी।