लखनऊ। कोरोना संक्रमण के मामलों को उत्तर प्रदेश में हर रोज कुछ नया बदलाव दीख रहा है। कभी पॉजिटिव मरीजों की संख्या में यकायक बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है तो कभी मौतों के आंकड़े देखकर लोग भयभीत होने लगते हैं। कभी कोरोना के मामले एकदम से गिर जाते हैं। इस बीच आज रविवार को सोशल मीडिया पर यूपी के 21 जिलों में 10 मई तक लॉकडाउन लगने का एक मैसेज वायरल हो रहा है। सरकार की ओर से स्पष्ट किया गया है कि उत्तार प्रदेश में लॉकडाउन को लेकर यह अफवाह है। स्पष्ट किया है कि लॉकडाउन नहीं बढ़ाया जा रहा है।
मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी के नाम से एक मैसेज वायरल हो गया। इसमें बताया गया है कि UP के निम्न 21 जिलों में 10 मई तक लॉकडाउन रहेगा। ये जिले लखनऊ, आगरा, कानपुर ,बरेली, सीतापुर, मुरादाबाद, रामपुर, संभल, अलीगढ़,.हाथरस, बुलंदशहर, नोएडा, हापुड़, गाजियाबाद, मेरठ, सहारनपुर, मुज़फ्फरनगर, बागपत, शामली, बिजनौर और प्रयागराज।
सरकार ने कहा फर्जी है वायरल मैसेज :
#InfoUPFactCheck की ओर से ट्वीट कर जानकारी दी गई है कि कुछ व्हाट्सएप ग्रुप्स एवं सोशल मीडिया पर प्रदेश के 21 जिलों में 10 मई 2021 तक लॉकडाउन लगाने की भ्रामक सूचना प्रसारित की जा रही है। यूपी सरकार की ओर से ऐसा कोई आदेश जारी नहीं किया गया है। कृपया भ्रामक सूचनाओं को सोशल मीडिया पर प्रसारित करने से बचें।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…