Categories: Bareilly NewsNews

कुदेशिया फाटक को बंद न करे रेलवे : संतोष गंगवार

बरेली। केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री संतोष कुमार गंगवार ने मण्डल रेल प्रबन्धक इज्जतनगर निखिल पाण्डेय, अपर मण्डल रेल प्रबन्धक अशाक कुमार अग्रवाल तथा शाखा अधिकारियों के साथ मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के सभाकक्ष में बैठक की। बैठक को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इज्जतनगर-बरेेली सिटी-बरेली जं.-कासगंज के रास्ते आगरा एवं दक्षिण भारत के लिए सीधी Train सेवा से जोड़ना अत्यन्त आवश्यक है।
प्रत्युत्तर में मण्डल रेल प्रबन्धक श्री पाण्डेय ने कहा कि इज्जतनगर मंडल लालकुआं से इज्जतनगर-बरेली सिटी-कासगंज के रास्ते दक्षिण भारत एवं आगरा के लिए Train संचलन के लिए पूर्णरूपेण तैयार है, बशर्ते रेल मं़त्रालय उक्त मार्ग पर नए गाड़ियों के संचालन के निमित्त घोषणा करे। स्थानीय समस्याओं की ओर रेल प्रशासन का ध्यान आकृष्ट करते हुए वित्त राज्य मंत्री श्री गंगवार ने कहा कि कुदेशिया फाटक को बंद न किया जाए। अन्यथा इस क्षेत्र की जनता को भारी असुविधा होगी।
उन्होंने भोजीपुरा रेलवे स्टेशन पर पैदल उपरिगामी पुल के बनाए जाने की आवश्यकता पर बल दिया, क्योंकि पीपलसाना चैधरी की दो तिहाई जनसंख्या रेलवे लाइन के दोनों तरफ बसी हुई है। रेलवे समपार की दूरी अधिक है। अतः पैदल उपरिगामी पुल बन जाने के उपरांत लोगों को एक तरफ से दूसरी तरफ आने-जाने में सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि इज्जतनगर-लालकुआं रेल खंड पर समपार संख्या 15 को बंद कर दिया गया है। इस इलाके में रहने वाले किसानों को अपने खेतों पर जाने के लिए तीन किमी का चक्कर लगाना पड़ता है। अतः समपार संख्या 15 सी पर अन्डर पास बनाकर किसानों को रास्ता दिया जा सकता है।
उन्होंने बताया कि भोजीपुरा-पीलीभीत रेल मार्ग पर ग्राम बिजौरिया में समपार सं. 216 को मूल स्थान से 100 मीटर की दूरी पर बनाया जा रहा है और आगे तीव्र मोड़ है जिसके कारण वाहनों के आवागमन में असुविधा के साथ-साथ दुर्घटना का भय बना रहेगा। इस फाटक को मूल स्थान पर ही बनाया जाए।
बैठक में उपस्थित सांसद आंवला धर्मेन्द्र कश्यप ने अपने क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराते हुए कहा कि बरेली जंक्शन-बदायँू रेल खण्ड पर महेशपुरा गाँव में उपरिगामी पुल का निर्माण कराया जाए। आगे उन्होंने कहा कि खुली गाँव में जो अंडर पास बनाया गया है उसकी ऊँचाई काफी नीचे है जिसके कारण गन्ने से भरे वाहन नहीं निकल पाते साथ ही उन्होंने कछला रेलवे स्टेशन को और अधिक अच्छा बनाए जाने माँग करते हुए बदायँू के पास मल गाँव में सड़क उपरिगामी पुल के बनाए जाने की माँग रखी। इस बैठक में नगर विधायक प्रतिनिधि अनिल सक्सेना, साथ ही गुलशन आनंद, वीरेन्द्र सिंह गंगवार, आदेश प्रताप सिंह, राकेश कश्यप, आदेश गंगवार आदि उपस्थित थे।
bareillylive

Recent Posts

एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर का हुआ निधन

Bareillylive : एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर निशांत गंगवार…

47 mins ago

वास्तु शास्त्र: मिथ या विज्ञान विषय पर कार्यशाला शनिवार को, विशेषज्ञ देंगे जानकारी

Bareillylive : एक उम्मीद संस्था द्वारा और इनरव्हील क्लब बरेली के योगदान से एक विशेष…

14 hours ago

राष्ट्रीय इंस्पायर मानक विज्ञान प्रदर्शनी में वंदना शर्मा के बनाये मॉडल ने बटोरी सुर्खिया

Bareillylive : इंस्पायर मानक योजना के अंतर्गत प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित 11 वीं…

15 hours ago

इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 ने किया शिक्षकों और शिक्षाविदों का सम्मान

Bareillylive : इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 की अध्यक्ष डॉ विनीता सिसोदिया, सचिव निरुपमा…

15 hours ago

कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर की छात्राओं का स्टेट प्रतियोगिता के लिए चयन

Bareillylive : मण्डलीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता -2024 का आयोजन कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर इण्टर…

16 hours ago

सीएम योगी ने कई परियोजनाओं का लोकार्पण कर कहा, रामनगरी का और होगा विकास

Bareillylive : रामनगरी के विकास के लिए योगी सरकार लगातार धनवर्षा कर रही हैं। अयोध्या…

17 hours ago