नई दिल्ली। इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली कंपनी कोमाकी (Komaki) ने भारतीय बाजार में अपनी नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल लॉन्च कर दी है। इससे पहले भी कंपनी तीन प्रोडक्ट भारतीय बाजार में उतार चुकी है। Komaki MX3 की कीमत 95,000 रुपये (एक्स-शोरूम, भारत) रखी गई है। कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज पर यह बाइक 85-100 किलोमीटर का सफर तय कर सकती है जो राइडिंग स्टाइल के आधार पर बदलती है। इसके तीन पेंट स्कीम-गार्नेट रेड, डीप ब्लू और जेट ब्लैक में पेश किया गया है।
कंपनी के अनुसार, Komaki MX3 बाइक रिमूवेबल लिथियम आयन बैटरी के साथ आती है जो पारंपरिक आईसी इंजन की जगह लगाई गई है। इस बैटरी को फुल चार्ज होने में सिर्फ 1-1.5 यूनिट तक की बिजली की खपत होती है जो इसे लागत के मामले में पॉकेट फ्रेंडली बनाती है। इसमें एक हब-माउंटेड BLDC मोटर भी है। फिलहाल कंपनी ने इसकी पावर-आउटपुट के बारे में खुलासा नहीं किया है। उम्मीद की जा रही है कि इसमें 70-80kmph तक की टॉप स्पीड मिलेगी।
इस बाइक में कई एडवांस्ड फीचर्स हैं, जैसे कि सेल्फ डायगनॉसिस और रिपेयर स्विच, रिजेनरेटिव डुअल डिस्क ब्रेकिंग, पार्किंग और रिवर्स असिस्ट, एक इनबिल्ट ब्लूटूथ स्पीकर, 3-स्पीड मोड और एक फुल कलर एलीडी डैश LED dash. Komaki MX3 इलेक्ट्रिक बाइक में 17 इंच का अलॉय व्हील्स हैं और दोनों ही पहियों में डिस्क ब्रेक्स भी मिलते हैं। इसके अलावा इसमें टेलीस्कोपिक सस्पेंशन सेटअप भी है। इसके फ्रंट हेडलैंप और टेल लैंप पर हैलोजन, ब्लिंकर्स और LED यूनिट्स दी गई हैं।
Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…
Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…
Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…
Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…
Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…
Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…