बरेली। कोटक महिंद्रा बैंक के मैनेजर और पीपीएफ ऑफिसर ने मिलकर विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी सक्षम प्राधिकरण के बैंक खाते से एक करोड़ 32 लाख रुपये निकाल लिये। पूछने पर कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दे सके। इस पर एसडीएम ने दोनों आरोपियों के खिलाफ कोतवाली में गबन का मुकदमा दर्ज कराया है।
बरेली में तैनात उपजिलाधिकारी (एसडीएम) सुल्तान अशरफ सिद्दीकी के पास विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी का भी चार्ज है। सक्षम प्राधिकरण मुरादाबाद का बैंक खाता कोटक महिंद्रा बैंक सिविल लाइंस में है। एसडीएम सिद्दीकी के अनुसार 22 फरवरी को उन्हें पता लगा कि उनकी बिना सहमति और बिना अनुमति के कोटक महिंद्रा के बैंक मैनेजर हरमीत सिंह पीएफ के रिकवरी ऑफिसर जोगिंदर सिंह ने खाते से एक करोड़ 32 लाख 63 हजार 276 रुपए निकाल लिये।
दर्ज किया मुकदमा
जब इस बारे में उन्होंने पूछताछ की तो आरोपियों ने कोई जवाब नहीं दिया। इस पर एसडीएम ने मामले की शिकायत कोतवाली पुलिस से की है। इंस्पेक्टर कोतवाली ने बताया कि शनिवार देर रात बैंक मैनेजर और पीएफ के रिकवरी ऑफिसर के खिलाफ गबन का मुकदमा दर्ज किया गया है।