क्रान्ति दिवस बरेली। क्रान्ति दिवस के अवसर पर जिला एवं महानगर कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में आयुक्त कार्यालय प्रांगण स्थित शहीद स्थल पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। इससे पूर्व सभी कांग्रेसियों ने शहीद स्थल पर क्रान्ति वीरों को पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। सभा के उपरान्त जिला  व महानगर कांग्रेस अध्यक्ष रामदेव पाण्डेय एवं चौधरी असलम मियां के नेतृत्व में शहीद स्थल से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा तक जोरदार नारों के साथ क्रान्ति मार्च निकाला गया। यहां बापू की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर माल्यापर्ण किया।

इस अवसर पर रामदेव पाण्डेय, चौधरी असलम मियां ने कहा कि 08 अगस्त 1942 को बापू ने अंग्रेजों भारत छोड़ो आन्दोलन का ऐलान किया और ”करो या मरो“ का नारा बुलन्द किया। उन्होंने 09 अगस्त 1942 से देश के तमाम जाति, धर्म, मज़हब के लोगों के साथ अंग्रेजों भारत छोड़ो का बिगुल फूंक कर भारत से अंग्रेजों को भाग जाने के लिए मजबूर कर दिया।

दोनों अध्यक्षों ने समस्त कांग्रेस जनों को संकल्प दिलाया कि हम सभी देशवासी एकजुट होकर महात्मा गांधी से प्रेरणा लेकर साम्प्रदायिकता एवं आतंकवाद मुक्त भारत का निर्माण कराकर देश के दुश्मनों को परास्त करेंगे। देश के अन्दर साम्प्रदायिकता का ज़हर घोल कर नफरत पैदा करने वाली ताकतों से निपटेंगे। कहा कि यह देश प्रेम-सदभाव, आपसी भाईचारा से ही चलता है, नफरत से नहीं।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्रान्तीय महामंत्री अजय शुक्ला, प्रान्तीय प्रवक्ता प्रो0 अलाउद्दीन खां, सचिव प्रेम प्रकाश अग्रवाल, नरेन्द्र पाल सिंह, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष कमलेश ठाकुर, प्रदेश महिला उपाध्यक्ष डॉ0 चारू मेहरोत्रा, शकुन्ता जौहरी, राजीव जयपति, जन आन्दोलन समिति के अध्यक्ष विजय मौर्या, सय्यद समीर शाहिद, दीपक बाल्मीकि, पारस शुक्ला, मुकेश बाल्मीकि, सरबत हुसैन हाशमी योगेश जौहरी, मो0 असलम अंसारी, हसनैन अंसारी, डॉ0 दत्त राम गंगवार, अभय शर्मा, चौधरी भगवान सिंह, दिनेश दद्दा एड0, रहीस अहमद, चमन लाल शिवाजी, फैसल उद्दीन खान, राजीव कठेरिया, अवनीश वख्शी टोनू, सय्यद गुलफाम मियां, संतोष वर्मा, नन्कू लाल सागर, जुनैद हसन एड0, अब्दुल रहमान, आजाद हुसैन, रविन्द्र मिश्रा, दीपक बाल्मीकि, अभय शर्मा, सैफ अली खां, सलीम अहमद, ऐवरन कुमार गंगवार, देवपाल सिंह चौहान, प्रमोद अग्रवाल, इरफान अंसारी, दिलशेर खां, हरीश गंगवार, महेश पण्डित वसीम अहमद, सरदार इकबाल सिंह बाले, अय्यूब खां, हसनैन कुरैशी, इंतेजार मलिक, के0के0 गंगवार, नवी अहमद अंसारी, मो0 रेहान, प्रदीप कुमार अग्रवाल मौजूद रहे।

error: Content is protected !!