गणतंत्र दिवस पर क्रीड़ा भारती ने कराया सूर्य नमस्कारगणतंत्र दिवस पर क्रीड़ा भारती ने कराया सूर्य नमस्कार

बरेलीः सम्पूर्ण देशवासियों की तरह क्रीड़ा भारती भी स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ पर आजादी का अमृत महोत्सव मना रही है। इसी उपलक्ष्य में क्रीड़ा भारती बरेली यूनिट द्वारा बरेली जिले के संपूर्ण संघ विचार परिवार, पतंजलि योग पीठ व अन्य कई राष्ट्रवादी सामाजिक संगठनों आदि के साथ मिलकर बरेली जिले में 1 फरवरी 2022 से 7 फरवरी 2022 तक लगभग 5 करोड़ सूर्य नमस्कार कराने का लक्ष्य रखा गया है।

क्रीड़ा भारती के जिला मंत्री धर्मेंद्र शर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए 1 फरवरी 2022 से 7 फरवरी 2022 तक सुबह 9 बजे से 10 बजे तक सूर्य नमस्कार कराने के लिए विभिन्न स्कूलों, कोचिंग संस्थानों और तमाम योग संस्थानो से ऑनलाइन जुड़कर प्रतिदिन शिक्षकों, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों को सूर्य नमस्कार कराना है। बरेली के डोरीलाल स्टेडियम में भी सूर्य नमस्कार इन्हीं तारीखों एवं समय पर कराना है। इसी उपलक्ष्य में शुरुआत के तौर पर एवं योगाचार्यों से परिचय एवं सूर्य नमस्कार की तैयारियों हेतु गणतंत्र दिवस पर गांधी उद्यान में सायंकाल 4 बजे से एक सभा का आयोजन कर उपरोक्त लक्ष्य की प्राप्ती हेतु आगाज किया गया। इसमें समस्त योगाचार्य ने सबको कम से कम 13 बार सूर्य नमस्कार कराकर क्रीड़ा भारती के इस संकल्प को पूरा करने का वायदा भी कराया।

इस मौके पर विभाग प्रचारक रामपाल सिंह, जिला अध्यक्ष डा. शिव राम शर्मा, जिला उपाध्यक्ष राकेश रावत, कोषाध्यक्ष रीतू अग्रवाल आदि उपस्थित रहे। साथ ही योगचार्य शाम्भवी उपाध्याय, प्रीती गंगवार, रानू परमार्थी, मनीष गौतम, प्रमोद मिश्रा शामिल रहे।

error: Content is protected !!