bareilly news janmastami in shishu mandir 2408201601bareilly news janmastami in shishu mandir 2408201604

बरेली। सरस्वति शिशु मन्दिर में जनमाष्टमी के अवसर पर श्री राधा कृष्ण स्वरूप प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें छोटे-छोटे बालक कृष्ण रूप में एवं बालिकाएं राधा रूप में सजधज कर आयीं थी। प्रतियोगिता में दो सौ प्रतिभागियों ने भाग लिया।

इस अवसर पर कृष्ण गीतोें की मधुर आवाज से बच्चों ने सभी का मानमोह लिया। कष्ण स्वरूप में चित्रांश सक्सेना प्रथम, राधव मौर्य द्वितीय, प्रफुल्लित ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है।

राधा स्वरूप में दिव्य प्रजापति ने प्रथम, आव्य अग्रवाल ने द्वितीय, अलका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निर्णायक प्रेम लाता षर्मा, निधी तिवारी, संजय विसारिया, उपाध्यक्ष राम नरायण अग्रवाल और प्रधानाचार्य सुनील कुमार सिंह ने जन्माष्टमी की बधाई दी।

bareilly news janmastami in shishu mandir 2408201602

error: Content is protected !!