आंवला (बरेली)। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा द्वारा आंवला-अलीगंज मार्ग पर स्थित गौशाला परिसर में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर समाज के लोगों ने एक-दूसरे से गले मिलकर फूलों की होली खेली तथा अपने विचार व्यक्त किये। इस होली मिलन में चुनाव पर भी चर्चा की गयी।
क्षत्रिय महासभा के प्रदेश महासचिव रिटायर्ड अध्यापक जयगोविन्द सिंह, विष्णुपाल सिंह एडवोकेट, मुवनेश्वर सिंह, जुगेन्द्र पाल सिंह, आदि ने कहा कि आंवला लोकसभा सीट क्षत्रिय बाहुल्य है। लोकसभा में अधिकांशतः क्षत्रिय समाज का व्यक्ति ही प्रतिनिधित्व करता आया है। पिछले चुनाव में हमने मोदी के नाम पर वोट दिए परन्तु 5 साल बीत जाने के बाद भी निर्वतमान सांसद द्वारा एक भी विकास कार्य नहीं कराया गया।
कहा कि वर्तमान सांसद ने वायदे तो क्षेत्र में एक बड़ा कारखाना लगाने व इंजीनियरिंग कालेज के किये थे परन्तु नतीजा शून्य रहा। लोकसभा के एक भी गांव में एक भी विकास कार्य उनके द्वारा नहीं किया गया है। यहां तक कि उन्होंनेअपनी सांसद निधि तक वापस कर दी। भाजपा द्वारा हमारे समाज की उपेक्षा की गई।
इस बार क्षत्रिय तो दूर मंडल की पांचों लोकसभा सीटों में से एक पर भी सामान्य जाति के व्यक्ति को टिकट न देने से हम स्वयं को उपेक्षित महसूस कर रहे हैं। क्षत्रिय समाज की उपेक्षा से हमारे समाज में रोष है, यहां पर राघवेन्द्र सिंह, सतेन्द्र कुमार, भगवान सिंह, धर्मसिंह, वेदपाल सिंह आदि लोग मौजूद रहे।