Bareillylive : कुर्मी क्षत्रिय सभा द्वारा ब्रह्मपुरा स्थित सरदार पटेल स्मारक कुर्मी क्षत्रिय छात्रावास पर रविवार को 16 वां स्वजातीय सम्मेलन और सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया। इस आयोजन में सजातीय बंधुओं संग समाज के कई सम्मानित गणमान्य अतिथियों ने सहभागिता कर नव विवाहित वर–वधू को आशीर्वाद दिया। आयोजन की शुरुआत दीप प्रज्वलन से की गई, इसके बाद मंचासीन अतिथियों का स्वागत सत्कार किया गया तत्पश्चात शांतिकुंज के महेंद्र पाल गंगवार द्वारा मंत्रोच्चार करते हुए सभी कन्याओं का सामूहिक विवाह संपन्न कराया गया। सामूहिक विवाह के पश्चात सभी को भोजन कराया गया और कुर्मी क्षत्रिय सभा द्वारा गृहस्थी हेतु उपहारों का वितरण नव विवाहित जोड़ों को किया गया।
कुर्मी क्षत्रिय सभा के उपाध्यक्ष रघुवीर सिंह गंगवार ने बताया कि कुर्मी क्षत्रिय सभा द्वारा बीते 15 सालों से लगातार सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया जाता है, इस बार 16वां आयोजन किया गया है। इस बार 28 कन्याओं का विवाह सभा द्वारा करवाया गया है। वहीं नव विवाहित जोड़ों को उनकी गृहस्थी हेतु उपयुक्त उपहारों का भी वितरण किया गया है।
कार्यक्रम में कर्नल पुरुषोत्तम सिंह, रोटरी क्लब के पूर्व गवर्नर पी.पी. सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्य मंत्री और पूर्व विधायक छत्रपाल सिंह गंगवार, नवाबगंज के पूर्व विधायक छोटे लाल गंगवार, पूर्व मेयर सुभाष पटेल समेत कुर्मी क्षत्रिय सभा के जिला अध्यक्ष एड० के.पी. सेन गंगवार, उपाध्यक्ष रघुवीर सिंह गंगवार, उपाध्यक्ष प्रेम शंकर गंगवार, उपाध्यक्ष छत्रपाल सिंह गंगवार, महामंत्री रामऔतार गंगवार, महामंत्री एवं व्यवस्थापक आर.सी. लाल, महामंत्री मूलचंद गंगवार, कोषाध्यक्ष आलोक गंगवार, ऑडिटर एड. मनोज बाबू गंगवार, मीडिया प्रभारी देश दीपक गंगवार, अरविंद पटेल, राजेश गंगवार, डॉ. उग्रसेन गंगवार, युधिष्ठर प्रसाद गंगवार, कृष्ण पाल सिंह, अमित गंगवार, खेमेंद्र पाल सिंह, तेज पाल गंगवार और भानू प्रताप गंगवार समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…