महिला की करंट लगने से मौत आंवला (बरेली)। नगर के समीपस्थ्य ग्राम मनौना में एक महिला की करेंट लगने से मौत हो गई। मौत की खबर से उसके परिवार में कोहराम मच गया।

परविर वालों ने बताया कि पिछले दिनों हुई वरसात के चलते उनकी छत पर जलभराव हो गया था, तथा गंदगी एकत्रित हो गई थी। आज मौसम साफ नजर आने पर महिला मालदेई छत की सफाई करने तथा जलनिकासी हेतु जब छत पर गई तो वहां पानी में करेंट दौड रहा था, करेंट की चपेट में आने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। उनके पांच बच्चे 2 लडकियां व तीन लडके है। सभी की शादी हो चुकी है, मृतका के पति ने बताया कि खम्बे से घर में आ रही लाइन के कहीं से कट होने के चलते करेंट छत पर दौड रहा था, जिसकी चपेट में मालदेई आ गई तथा उनकी मौत हो गई।

error: Content is protected !!