बरेली, 23 दिसम्बर। श्रीराम मूर्ति स्मारक स्कूल आॅफ नर्सिंग में नर्सिंग प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों की ‘‘लैम्प लाइटनिंग एवं कैपिंग सेरेमनी’’ का आयोजन किया गया। इस मौके पर फ्लोरेन्स नाइटेंगल की मानवता के प्रति सेवा भाव को याद किया गया। लैम्प लाइटनिंग एवं कैपिंग सेरेमनी के अवसर पर संस्थान के चयेरमैन देव मूर्ति ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
विद्यार्थियों ने मोमबत्तियाँ प्रज्वलित कर सरस्वती वन्दना करते हुए यह शपथ ली, कि जिस तरह मोमबत्ती स्वंय जलकर लोगों को प्रकाश प्रदान करती है, उसी तरह हम मानवता की सेवा करेंगे।
कार्यक्रम में प्रधानाचार्य बी.एल शर्मा ने नर्सिंग स्कूल की वार्षिेक रिपोर्ट प्रस्तुत की। संस्थान के चयेरमैन देव मूर्ति ने कहा कि नर्स को उसी तरह मरीज की देखभाल करनी चाहिए जिस तरह माता अपने हाथों से अपने बच्चों की देखभाल करती है। कहा कि डाॅक्टर की सफलता नर्स पर ही निर्भर है, अगर नर्स की देखभाल सही नहीं होगी तो डाक्टर की मेहनत भी साकार नहीं होगी।
प्राचार्य प्रो0 डा. वी.पी. श्रोतिया ने नर्सिंग प्रोफेशन में कैरियर की अपार संम्भावनाओं के विषय में बताया। अन्त में संस्थान के निदेशक (प्रशासन) आदित्य मूर्ति ने सभी का आभार व्यक्त किया। इसके बाद समारोह का समापन विद्यार्थियों के रंगारंग कार्यक्रमों के साथ सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर संस्थान के चिकित्या अधीक्षक डा. आर. के. अब्बे, अपर चिकित्सा अधीक्षक डाॅ0 हरिओम अग्रवाल, ट्रस्ट प्रशासक सुभाष मेहरा, संस्थान के चिकित्सकगण, एम.आर.एम.एस. आई.एम.एस, सी.ईटी व डब्लू.सी.ईटी के विभागाघ्यक्ष, मैट्रन पी0 लाॅली, उमेश सक्सेना, श्रीष गुप्ता, विनीत वर्मा, अजीत सक्सेना, डा. आई ए. खान तथा स्कूल का समस्त स्टाफ एवं विद्यार्थियों के माता-पिता उपस्थित थे।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…