बरेली : बुधवार दोपहर करीब 1:30 बजे कैंट इलाके में दिनदहाड़े सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया। कैंट थाने से महज कुछ मीटर की दूरी पर लांस नायक अनिल कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई। सदर बाजार चौराहे पर बदमाश ने लांस नायक अनिल कुमार को रोक लिया और तमंचे से सीने में गोली दाग दी।फौजी की मौत मौके पर ही हो गई। इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने के बाद भाग रहे हत्यारोपी को लोगों ने दौड़ाकर पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।
छेड़खानी को लेकर हुआ विवाद
जाट रेजीमेंट में अनिल कुमार लांस नायक थे। उनका परिवार सदर बाजार में किराये पर रहता है। कुछ दिन पहले ही अनिल अवकाश पर घर आए थे।जानकारी के मुताबिक छेड़खानी को लेकर फौजी का हत्यारोपी और उसके भाई से विवाद हो गया था। पड़ोस में रहने वाले उनके फौजी दोस्ती की पत्नी के साथ धोबी मोहल्ले के रहने वाले युवक ने छेड़खानी कर दी थी। उस घटना के बाद अनिल और उनके फौजी दोस्त का उस युवक से विवाद हो गया था और कुछ दिन पहले मारपीट भी हुई थी।
मौके पर ही हो गई मौत
पुलिस के मुताबिक, बुधवार को दोपहर करीब एक बजे अनिल किसी काम से सदर बाजार गया था। वहां चौराहे पर आरोपी ध्रुव ने उसे रोक लिया। इससे पहले कि अनिल कुछ समझ पाता, ध्रुव ने तमंचा निकालकर उस पर फायर झोंक दिया। सीने में गोली लगते ही अनिल गिर गया तो ध्रुव ने दूसरी गोली चला दी। फायरिंग की आवाज सुनकर भाग रहे ध्रुव को लोगों ने घेर लिया और पुलिस को सूचना दे दी।
हत्यारोपी गिरफ्तार
मौके पर पहुंची कैंट पुलिस लांस नायक अनिल को मिलेट्री अस्पताल ले गई जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हत्यारोपी ध्रुव को गिरफ्तार कर लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है।