बरेली, 31 मई। शहर का एक लैण्डमार्क मंगलवार को अतिक्रमण विरोधी अभियान में खत्म हो गया। अब लोग किसी को पता देते वक्त नहीं बता सकेंगे कि वाइपा की बोतल के पास पहुंचो। अतिक्रमण हटाने गयी टीम की जेसीबी ने कोहाड़ापीर रोड स्थित वाइपा की विशालकाय बोतल को नेस्तनाबूद कर दिया।
नगर निगम के अतिक्रमण विरोधी अभियान की टीम ने मंगलवार को कोहाड़ापीर रोड को अतिक्रमण मुक्त कराने का जिम्मा संभाला था। यह टीम रोड स्थित छिटपुट अतिक्रमणों को ध्वस्त करती हुई दोपहर बाद वाइपा की बोतल के पास पहुंची। यहां इसके स्वामियों की टीम से नोंकझोंक भी हुई लेकिन इसके बाद जेसीबी के पंजे ने बोतल को गिरा दिया। फिर चंद सेकेण्ड में यह विशालकाय बोतल कबाड़ में बदल गयी। इसी के साथ खत्म हो गया शहर का एक लैण्डमार्क।
इसके बाद टीम ने वहीं पास ही बन रहे नंदी हाईट्स कालोनी की सड़क पर अतिक्रमण कर बनायी गयी दीवार तोड़ी और फर्श को उखाड़ दिया। इसी बीच अभियान की सूचना पर लोग अपनी दुकानें बंद कर चले गये। टीम ने जीआरएम स्कूल के पास से सड़क किनारे लगाये गये गन्ने के रस का एक काउण्टर और जूस आदि के काउण्टर भी हटवाये। लेकिन टीम के जाने के बाद लोगों ने अपने काउण्टर वापस सड़क पर लगा लिये।