BareillyLive : लेखिका संघ के तत्वावधान में पुस्तक विमोचन एवं काव्य गोष्ठी का कार्यक्रम रामपुर गार्डन स्थित मोना प्रधान के आवास पर हुआ। जिसमें कहानीकार मोना प्रधान के कहानी संग्रह अंतिम सच का विमोचन कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि रमेश गौतम, सुरेन्द्र बीनू सिन्हा और कहानीकार निर्मला सिंह ने किया। कहानी संग्रह अंतिम सच पर अपना वक्तव्य देते हुए कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि साहित्यकार रमेश गौतम ने कहा कि अंतिम सच पुस्तक की कहानियाँ सामाजिक कुरीतियों और कुव्यवस्थाओं पर चोट है। उन्होंने कहानीकार मोना प्रधान की कहानियों की प्रशंसा की। काव्य गोष्ठी का भी आयोजन हुआ। जिसकी अध्यक्षता कवि राजेश गौड़ ने की। संचालन कवि इन्द्र देव त्रिवेदी ने किया। मौजूद लोगों में संघ की अध्यक्षा तलत शमसी, निर्मला सिंह, मीरा प्रियदर्शिनी, मीना अग्रवाल, दीपा गुप्ता, अविनाश अग्रवाल, ज्योत्सना सिंह, चित्रा जौहरी, अल्पना नारायण, कमल सक्सेना, निर्भय सक्सेना सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।
2 thoughts on “‘अंतिम सच’ का हुआ विमोचन, कहानीकार मोना प्रधान का है कहानी संग्रह”
Comments are closed.
हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। अंततः आपका सपना साकार हुआ, हम सब को इस बात पर गर्व और प्रसन्नता है। कृपया उत्तम कार्य को आगे भी जारी रखें।
आपका हार्दिक आभार श्रीयुत, स्नेह बनाए रखें 💕🌺🌻🙏