BareillyLive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में गुलाब नगर में सरस काव्य संध्या एवं सम्मान कार्यक्रम का आयोजन मनोज दीक्षित टिंकू के संयोजन एवं संस्थाध्यक्ष रणधीर प्रसाद गौड़ धीर की अध्यक्षता में किया गया। मुख्य अतिथि विनय सागर जायसवाल रहे तो वहीं विशिष्ट अतिथिगण हिमांशु श्रोत्रिय निष्पक्ष, डॉ महेश मधुकर एवं डॉ शिव शंकर यजुर्वेदी रहे। मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, पूर्व विधायक एवं सुप्रसिद्ध शायर स्व. श्योराज बहादुर सक्सेना एडवोकेट के कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए संस्था के सचिव उपमेंद्र सक्सेना एडवोकेट ने स्वतंत्रता आंदोलन में उनकी भूमिका को सराहनीय एवं अविस्मरणीय बताते हुए उनकी सहज, सरल एवं ईमानदार छवि की तुलना पूर्व प्रधानमंत्री शास्त्री जी से करते हुए उन्हें बरेली का लाल बहादुर शास्त्री बताया। उन्होंने बताया कि श्योराज बहादुर जी ने स्वतंत्रता आंदोलन में जेल भी काटी वह आजादी के लिए सदैव संघर्षरत रहे।
इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्योराज बहादुर जी के सुपुत्र रजत कुमार को पटका, माला पहनाकर एवं प्रतीक चिन्ह देकर संस्था के अध्यक्ष रणधीर प्रसाद गौड़ धीर, सचिव उपमेंद्र सक्सेना एडवोकेट एवं कार्यक्रम सयोजक मनोज दीक्षित द्वारा सम्मानित भी किया गया। सरस काव्य संध्या में कवियों ने सद्भाव एवं सौहार्द का संदेश देते हुए राष्ट्र प्रेम से ओतप्रोत रचनाओं का पाठ किया और अपनी ओजस्वी वाणी से देर शाम तक समाँ बाँधे रखा। कार्यक्रम में शिव रक्षा पांडेय, डॉ राम शंकर शर्मा प्रेमी, सरवत परवेज सहसवानी, सत्यवती सक्सेना, डॉ राजेश शर्मा ककरेली, रामकुमार भारद्वाज अफरोज, निर्दोष कुमार विन, दीपक मुखर्जी, उमेश अद्भुत, डॉ बृजभूषण, सत्यवती सिंह सत्या, रामस्वरुप गंगवार, किशन बेधड़क राजकुमार अग्रवाल एवं रीतेश साहनी आदि उपस्थित रहे। संचालन राज शुक्ल गजल राज ने किया।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…