बरेली, 24 अक्टूूबर। एक-दूसरे से आगे निकलने की होड़ में आजमनगर और सनैया के ताजियेदारों ने सिटी श्मशान भूमि फाटक पर बवाल कर दिया। दोनों पक्ष के लोग आपस में मारपीट और एक दूसरे पर पथराव करने लगे। इससे वहां भगदड़ मच गई। कई जुलूस रास्ते में फंस गये। कुछ ही देर में दो किमी तक वाहनों की कतारें लग गई। बवाल की सूचना पर शहर भर की पुलिस वहां पहुंच गई। भीड़ ने पुलिस पर भी पथराव कर दिया। इससे गुस्साई पुलिस ने हंगामा करने वालों पर लाठी चार्ज कर दियाए जिससे लोग जुलूस छोड़कर भाग गये। डीएम और एसएसपी समेत तमाम अफसर वहां पहुंच गये। इसी बीच शहर में भी तरह-तरह की अफवाहें फैलने लगीं। लोगों में दहशत पैदा हो गयी।
शनिवार को मोहर्रम के लिए आजमनगर से जोगियान का जुलूस बाकरगंज के कर्बला मैदान जा रहा था। यहं सीबीगंज के सनैया इलाके से भी एक जुलूस आ रहा था। दोनों जुलूस सिटी शमशान भूमि फाटक पर एक दूसरे में मिल गये। यहां उनमें आगे निकलने की होड़ लग गई। इसी को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी होने लगी। बबाल की सूचना मिली तो थाना किला, सुभाषनगर अरैर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। दोनों पक्षों केा समझाकर बाकरगंज भेज दिया गया।
उस समय तो लोग चले गये लेकिन लौटते समय ताजियेदारों ने रेलवे फाटक पर फिर बवाल कर दिया। दोनों ने एक दूसरे पर पथराव शुरू कर दिया। बवाल की सूचना पर एडीएम सिटीए एसपी सिटी समेत कई थानों की पुलिस वहां पहुंच गई। इस पर भीड़ ने पुलिस पर भी पथराव शुरू कर दिया। इसमें कई पुलिस वालों के चोटें आई हैं।
इससे गुस्साई पुलिस ने हंगामा कर रही भीड़ पर लाठीचार्ज कर दिया। रेलवे फाटक पर जुटी सैकड़ों की भीड़ तितर-बितर हो गई। भगदड़ में सब जुलूस फंस गये। किला पुल से लेकर चौकी चौराहे तक जाम लग गया। पुलिस ने बड़ी मुश्किल से जाम में फंसे जुलूसों को निकाला। देर रात में माहौल शांत हो गया।