शहर भर के मीट कारोबारी आज बड़ी संख्या में दरगाह पर एकत्र हुए। वहां से जमात के उपाध्याक्ष सलमान हसन खां के नेतृत्व में जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। वहां अपनी मांगों को रखते हुए जिला मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग की गयी है कि जो लोग गोश्त का व्यापार करते है उन्हंे जल्द से जल्द उनके लाइसेंस नवीनीकरण किये जाये और उन्हें दो माह का वक्त भी दिया जाये। मीट की जो दुकानें मस्जिद में हैं उसकी एनओसी मस्जिद के मुतावल्ली से मिलने के बाद तुरंत लाइसेंस जारी किये जाने की भी मांग की है। कहा गया है कि मीट की ज्यादातर दुकानें मस्जिद के परिसर में ही हंै। कहा है कि ऐसा न होने पर मुस्लिम वर्ग भुखमरी और बेरोजगारी की तरफ चला जायेगा।
इसके अलावा कहा है कि आजकल सोशल मीडिया पर चल रहे धार्मिक टिप्पणी करने वालो पर भी सख्त कार्रवाई की जाये। समान नागरिक कानून और तीन तलाक के मामले में जमात ने सरकार से कहा कि मुस्लिम शरीअत में किसी तरह की सरकार की दखलअंदाजी और इसमें बदलाव नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा इस मामले में हमें कोई कानून मंजूर नहीं और इस तरह का कानून बनता है तो जमात-ए-रजा मुस्तफा इसके खिलाफ आन्दोलन चलायेगी और विरोध करेगी। इस दौरान नासिर कुरैशी, सलमान हसन, खलील कादरी, दानिश रजा, सलमान मियां, खलील कादरी, शहामत रता, आरिफ कुरैशी आदि मौजूद रहे।
Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…
Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…
Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…
Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…
Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…
Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…