बरेली @BareillyLive. मातेश्वरी अहिल्याबाई होल्कर जयंती पखवाड़ा कार्यक्रम शेफर्ड टाइगर फोर्स के तत्वावधान में भुता के एक बारात घर में आयोजित किया गया। सभा को संबोधित करते हुए भारत तिब्बत सहयोग मंच के प्रांतीय अध्यक्ष शैलेंद्र विक्रम ने कहा कि मातेश्वरी अहिल्याबाई होल्कर से सीखना चाहिए कि कैसे हम संगठित हों? कैसे जीवन में न्याय प्रिय रहकर सामाजिक चिंतन कर सकें? कैसे सर्वसमाज को साथ लेकर चलें?
शैलेंद्र विक्रम ने कहा कि इस बात को सीखने की आवश्यकता है। कहा कि उनके द्वारा किये सकारात्मक कार्यों को आज 300 वर्ष बाद भी हम याद कर रहें हैं। इसके अलावा उन्होंने पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाकर उनकी सेवा करने की अपील की।
निवर्तमान भाजपा जिलाध्यक्ष वीर सिंह पाल ने कहा कि हम सब का दायित्व है जो लोग समाज को आगे बढ़ा रहे हैं उनको तन-मन-धन से सक्षम करें।
इससे पूर्व कार्यक्रम के शुभारम्भ में भारत तिब्बत सहयोग मंच के प्रांतीय अध्यक्ष शैलेंद्र विक्रम, निवर्तमान भाजपा जिलाध्यक्ष वीर सिंह पाल, पाल क्षत्रिय समिति के जिलाध्यक्ष अशोक पाल, बदायूं एवं शाहजहांपुर से आयें अतिथिगणों ने मातेश्वरी अहिल्याबाई होल्कर के चित्र पर माल्यार्पण किया।
एडवोकेट पीसी पाल ने मातेश्वरी होलकर के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए समाज से शिक्षित बनने का आवाह्न किया। कार्यक्रम अध्यक्ष अशोक पाल ने मातेश्वरी अहिल्याबाई होल्कर के बताए रास्ते को आगे बढ़ने का संकल्प दिलाया। कार्यक्रम का संचालन शेफर्ड टाइगर फोर्स के मंडल अध्यक्ष लक्ष्मण प्रसाद पाल जी ने किया।
कार्यक्रम में गौरव खंडूजा, एडवोकेट शेर सिंह गंगवार, हीरा लाल बघेल, हरवंश पाल, निरंजन पाल, करन पाल, वीरपाल, आदेश पाल, अमन पाल, शोभित पाल, बबलू गंगवार, अरविन्द पाल, मुकेश पाल, राकेश कुमार सिंह, रश्मि पाल, सावित्री देवी, संगीता पाल, रेनू कश्यप आदि अनुयायियों ने सहभागिता निभाई।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…