BareillyLive: नगर निकाय चुनाव में कांग्रेस हाईकमान द्वारा बरेली से महापौर पद पर प्रत्याशी घोषित करते ही महानगर कांग्रेस कमेटी ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है, निकाय की चुनावी रणनीति को लेकर महानगर कांग्रेस कमेटी की एक बैठक आज पार्टी कार्यालय पर अजय शुक्ला की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में समाजवादी और बहुजन समाजवादी पार्टी छोड़कर दर्जनों कार्यकर्ता कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए, बैठक का संचालन महेश पंडित ने किया।

बैठक में महानगर अध्यक्ष अजय शुक्ला ने कहा कि कांग्रेस की तैयारी नगर निकाय के चुनाव परिणाम में देखने को मिलेगी, हम लोग जगह-जगह बैठक कर रहे हैं, हम लड़ने वाले लोग हैं क्योंकि सवाल देश की अस्मिता को बचाने और राहुल गांधी जी की मेहनत को कामयाब बनाने का है इसलिए निकाय चुनाव को लेकर महानगर कांग्रेस कमेटी पहले से ही अपनी तैयारी में जुटी हुई है, लगातार बैठकों का सिलसिला जारी है, पार्टी पदाधिकारी वार्ड और मोहल्लों में जाकर पार्टी प्रत्याशी के लिए जमीन तैयार कर रहे हैं, पार्टी प्रत्याशियों के चयन से लेकर बूथ स्तर तक की रणनीति पर गहन मंथन किया जा रहा है इस बार कांग्रेस चुनाव में शानदार और दमदार प्रदर्शन करेगी।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य प्रेम प्रकाश अग्रवाल एवं नवाब मुजाहिद हसन खान ने कहा कि चुनाव को लेकर कांग्रेस की पूरी तैयारी है, जब पहली बार निकाय चुनाव का एलान हुआ था और बीजेपी की वजह से मामला कोर्ट में फंसा हम तब भी तैयार थे, अब सवाल देश की अस्मिता का है, मौजूदा सरकार के नुमाइंदे देश को जिस तरह से गुलामी की ओर ले जा रहे हैं, और बेचने का प्रयास कर रहे हैं इस कुचक्र से देश की जनता को मुक्त कराना है।

मेयर प्रत्याशी डॉक्टर केबी त्रिपाठी ने कहा कि नगर निकाय चुनाव को लेकर महानगर कांग्रेस कमेटी बहुत गंभीर है और हर सीट पर सांप्रदायिक सौहार्द के समीकरण के आधार पर अपने उम्मीदवार उतारने की रणनीति पर काम कर रही है हम अपने कार्यकर्ताओं के दम पर बेहतर करने की उम्मीद रखते हैं इस बार पार्टी की छवि और राहुल गांधी जी के संघर्ष को लेकर लोगों में बहुत उत्साह है और यही हमारी जीत का कारण भी रहेगा।

प्रदेश सचिव चौधरी असलम मियां ने कहा कि हम पूरे संकल्प और ताकत के साथ महापौर और पार्षद के चुनाव में अपना दमखम दिखाएंगे और नंबर एक पर हमारी ही पार्टी रहेगी।

कांग्रेस पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर शहर के विभिन्न वार्ड से समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के नेताओं ने अध्यक्ष अजय शुक्ला की अध्यक्षता में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। शामिल होने वालों में मोहम्मद यामीन सभासद, सादिक अंसारी, आजाद हुसैन, आफताब आलम, अकरम खान, वामिक अंसारी, यासीन अंसारी, जलील अहमद, असलम खान, शहेगुल कुर्रेशी, खलील सलमानी, शकील अहमद, मजीद खान, मुस्लिम कुर्रेशी, सरताज हुसैन, सलीम अल्वी रहे। आज के कार्यक्रम में पूर्व पार्षद एवं उपाध्यक्ष महेश पंडित, महानगर प्रवक्ता योगेश जौहरी, महानगर महामंत्री हाजी, डॉ. सर्वत हुसैन हाशमी, सुल्तान खान, जिला महामंत्री जियाउर रहमान, मोहम्मद हसन, तबरेज खान, पप्पू सागर आदि लोग उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!