कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्थान की अधिशासी अध्यक्षा वीना माथुर एवं प्रबन्ध निदेशक नवीन माथुर एवं मुख्य वक्ता हिमेश मदान, मुख्य अतिथि क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी डाॅ0 आर0पी0 यादव, बरेली, प्राचार्य बरेली काॅलेज डाॅ0 सोमेश यादव तथा संस्थान के निदेशक डाॅ0 नीरज सक्सेना ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके किया।
क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी डाॅ0यादव ने कर्म के सिद्धान्त के बारे में बताया और छात्र-छात्राओं को अपना उद्देश्य निर्धारित कर उसी के अनुसार अपने उज्जवल भविष्य हेतु परिश्रम करने को प्रेरित किया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को मतदान की शपथ दिलाई गयी। बरेली काॅलेज के प्राचार्य डाॅ0 सोमेश यादव ने छात्र-छात्राओं को पढ़ने के साथ-साथ ज्ञान अर्जित करने को प्रेरित किया और कहा कि ज्ञान अर्जित करने से ही भविष्य उज्जवल होगा और जिन्दगी में सफलता प्राप्त होगी।
उन्होंने जिंदगी में लक्ष्य निर्धारित करने के लिये प्रेरित करते हुए कहा कि यदि किसी को यह नहीं पता होगा कि उसे करना क्या है तो वह चलने के लिये प्रोत्साहित नहीं होगा। हम बढ़ें, सब बढ़ें के विचार पर उन्होंने कहा कि जिन्दगी में सफलता तभी मिलती है जब आप सबके साथ मिलकर किसी संस्था एवं स्वयं के उद्देश्यों को पूरा करते हैं। छात्र-छात्राओं को किसी एक बात पर अपने मस्तिष्क को एकाग्र करने की क्षमता ही सफलता की ऊँचाईयों को छू लेने का अवसर प्रदान करती है।
उनके अनुसार जिन्दगी में लक्ष्य बड़े होने चाहिये। जितना ऊँचा हमारा लक्ष्य होगा, उतनी ही उसको प्राप्त करने की क्षमता हमारे अन्दर विकसित होगी। उन्होंनंे बताया केवल लक्ष्य निर्घारित करना ही आवश्यक नहीं है। अपितु उसके लिये लगातार प्रयत्न करना भी जरूरी है। इसके लिये उन्होंने छात्रों के समक्ष अनेक उदाहरण प्रस्तुत किये। उन्होंने छोटी-छोटी बातों से सीख लेने की जरूरत पर भी बल दिया, उनके अनुसार हमें अपने परिवार को भी आदर व सम्मान देना चाहिये, क्योंकि अगर हम समाज में आगे बढ़ना चाहते हैं तो उसमें हमारे परिवार का भी योगदान महत्वपूर्ण होता है।
उन्होंने बताया हमें हर कार्य को खुशी के साथ करना चाहिये। जैसे अगर हमें कोई भी समस्या है तो उसके लिये निरन्तर परेशान न होकर उसके समाधान के बारे में विचार करना चाहिये, तभी हम प्रसन्न रह सकते हैं।
कार्यक्रम में बरेली के साथ-साथ बदायूँ, शाहजहांपुर, फरीदपुर, पीलीभीत, रामपुर, बहेड़ी आदि स्थानों से छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुये। आयोजन में संस्थान के निदेशक डाॅ0 नीरज सक्सेना, डाॅ0 विनीत अग्रवाल, निदेशक (इंजीनियंिरग), डाॅ0 आशीष मिश्रा, निदेशक (प्रशासन), डाॅ0 राजेश वर्मा, निदेशक (सी.एस. एण्ड आई.टी.), डाॅ0 विकास सक्सेना, डीन फार्मेसी, डाॅ0 डी0पी0 सिंह, डाॅ0 हुमायूँ रहमान, डाॅ0 पंकज अग्रवाल, डाॅ0 अमिता भटनागर, अमित गुप्ता, उदित अग्रवाल, मधुकर सक्सेना, अनुपम सक्सेना, अनूप सक्सेना, कुशल कटारिया सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं का सराहनीय सहयोग रहा। अन्त में संस्थान के प्रबन्ध निदेशक द्वारा अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किये गये।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…