बरेली : बरेली जंक्शन के प्लेटफार्म नम्बर 2 पर चलती ट्रेन से उतरते समय पैर फिसल जाने की वजह से महिला ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच गिरकर फंस गई। उसके दोनों हाथ कट गए। आनन-फानन में उसको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
जीआरपी के अनुसार मुरादाबाद के चेल्लापुर निवासी किरण पत्नी तेज सिंह दून एक्सप्रेस से बरेली आ रही थी। ट्रेन बरेली पहुंची तो वह प्लेटफार्म पर उतरने लगी लेकिन अचानक ट्रेन चल दी और जल्दबाजी में पायदान से उसका पैर फिसल गया। महिला प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच में फंस गई। उसके ट्रेन के नीचे आने से चीख-पुकार मच गई। ट्रेन रुकती इससे पहले ही वह नीचे गिर गई और उसके दोनों हाथ पहियों के नीचे आकर कट गए। जीआरपी और आरपीएफ के सिपाही महिला को ट्रैक से उठाकर प्लेटफार्म पर लाये। घायल महिला को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया।