प्रदेश भर के लेखपालों ने आज से काली पट्टी बांधकर आंदोलन शुरू कर दिया है। मंगलवार सुबह 10 बजे लेखपालों ने काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया। इसके बाद बैठक शुरू कर दी है। बैठक के बाद एसडीएम को ज्ञापन देंगे ।
20 से 25 जून तक लेखपाल काली पट्टी बांधकर अपनी ड्यूटी करेंगे । 26 जून से 02 जुलाई तक आय जाति व अन्य कार्यो पर जांच/रिपोर्टिंग न कर इस कार्य का बहिष्कार करेंगे ।तीन जुलाई से 07 जुलाई तक तहसील मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन करेंगे । प्रमाण पत्र बनाना बंद कर देंगे । और 9 जुलाई से लेखपालो का आंदोलन अनिश्चितकालीन संपूर्ण कार्य बहिष्कार में बदल जाएगा ।
लेखपाल संघ के जिला अध्यक्ष संजीव सिंह ने बताया कि प्रांतीय संगठन से 19 जून से प्रारंभ होने जा रहे आंदोलन का कार्यक्रम मिल गया है । जिला अध्यक्ष संजीव सिंह ने बताया कि जनपद के सभी लेखपाल प्रदेश अध्यक्ष द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार आंदोलन पर अडिग है ।19 जून को तहसील दिवस तो है मगर लेखपाल कोई सरकारी कार्य नही करेंगे।और कार्य बहिष्कार के साथ अपनी तहसील पर उपस्थित रहकर धरना प्रदर्शन के साथ एक बैठक करेंगे ।बाद में एसडीएम को एक ज्ञापन देंगे ।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…