lekhpal-boycott-samadhan-diwas by tying black bandबरेली : लेखपाल संघ के आह्वान पर लेखपालों ने मंगलवार को आयोजित समाधान दिवस का बहिष्कार कर दिया । वह पूरे दिन तहसील का किसी तरह का कार्य नहीं करेंगे।

प्रदेश भर के लेखपालों ने आज से काली पट्टी बांधकर आंदोलन शुरू कर दिया है। मंगलवार सुबह 10 बजे लेखपालों ने काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया। इसके बाद बैठक शुरू कर दी है। बैठक के बाद एसडीएम को ज्ञापन देंगे ।

20 से 25 जून तक लेखपाल काली पट्टी बांधकर अपनी ड्यूटी करेंगे । 26 जून से 02 जुलाई तक आय जाति व अन्य कार्यो पर जांच/रिपोर्टिंग न कर इस कार्य का बहिष्कार करेंगे ।तीन जुलाई से 07 जुलाई तक तहसील मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन करेंगे । प्रमाण पत्र बनाना बंद कर देंगे । और 9 जुलाई से लेखपालो का आंदोलन अनिश्चितकालीन संपूर्ण कार्य बहिष्कार में बदल जाएगा ।

आंदोलन  19 जून से प्रारंभ

लेखपाल संघ के जिला अध्यक्ष संजीव सिंह ने बताया कि प्रांतीय संगठन से 19 जून से प्रारंभ होने जा रहे आंदोलन का कार्यक्रम मिल गया है  । जिला अध्यक्ष संजीव सिंह ने बताया कि जनपद के सभी लेखपाल प्रदेश अध्यक्ष द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार आंदोलन पर अडिग है ।19 जून को तहसील दिवस तो है मगर लेखपाल कोई सरकारी कार्य नही करेंगे।और कार्य बहिष्कार के साथ अपनी तहसील पर उपस्थित रहकर धरना प्रदर्शन के साथ एक बैठक करेंगे ।बाद में एसडीएम को एक ज्ञापन देंगे ।

error: Content is protected !!