बरेली, 23 जनवरी। एलआईसी के हीरक जयंती वर्ष के मौके पर निगम के रामपुर बाग स्थित कार्यालय से बीमा कर्मचारियों द्वारा एक प्रचार रैली निकाली गई। रैली में एलआईसी के उत्पादों एवं राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था में एलआईसी के अभूतपूर्व योगदान का विवरण देने वाले पम्पलैट भी वितरित किये गये।
रैली के दौरान शहरवासियों को जागरूक करते हुए बताया गया कि अपने जीवन को सुरक्षित करने हेतु, पारिवारिक दायित्वों के निर्वहन हेतु एवं राष्ट्रनिर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने हेतु जीवन बीमा अवश्य कराये। रैली में बताया गया कि एलआईसी विश्व की सबसे बड़ी बीमा कम्पनी है जिसके 42 करोड बीमा धारक ही एवं विश्व में आये तमाम आर्थिक संकटों के वावजूद एलआईसी के एक भी बीमा धारक का हित असुरक्षित नहीं हुआ। इसके विपरीत अनेक अन्तराष्ट्रीय स्तर की बीमा कम्पनिया दीवालिया हो गयीं एवं बीमाधारकों का धन डूब गया है।
रैली में नागरिकों को सचेत किया गया कि निजी कंपनियों के प्रलोभन का शिकार न बनकर देश की सबसे विश्वसनीय संस्था एलआईसी के साथ जुडें। रैली में आर एन तिवारी, गीता शान्त, कामरेड अरविन्द, तौसीफ अहमद, कामरेड नीता आदि मौजूद रहे।