BareillyLive: केंद्र सरकार के सतर्कता जागरुकता सप्ताह के अन्तर्गत भारतीय जीवन बीमा निगम की नगर शाखा द्वितीय बरेली द्वारा कांति कपूर बालिका इंटर कॉलेज में भ्रष्टाचार मुक्त भारत विकसित भारत विषय पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में 25 छात्राओं ने अपने विचार व्यक्त किए। प्रतियोगिता के दौरान 150 से अधिक छात्राएं उपस्थित रहीं एवं कक्षा 9 से 12 तक की छात्राओं ने भाग लिया। प्रथम पुरस्कार लवली गंगवार, द्वितीय प्रियंका गंगवार, तृतीय झलक शर्मा को मिला। कई प्रतियोगियों को सांत्वना पुरस्कार भी प्रदान किए गए। पुरस्कार वितरण एलआईसी की डीडीपुरम शाखा के शाखा प्रबंधक डॉ निखिल अग्रवाल एवम बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य अर्चना सिंह द्वारा वितरित किए गए। इस अवसर पर छात्राओं ने केंद्र सरकार की पहल की सराहना की एवं भ्रष्टाचार मुक्त भारत का संकल्प दोहराया। प्रधानाचार्य अर्चना सिंह ने समस्त छात्राओं से आह्वान किया कि हम सभी अपने अंदर भी भ्रष्टाचार विरोधी भावना का विकास करें तभी भारत का विकास संभव होगा। एलआईसी की और से नवनीत गुप्ता, विकास गुप्ता, श्रीमती अनामिका सारस्वत, विद्यालय की और से श्रीमती कामेश्वरी शर्मा, प्रिया सक्सेना आदि उपस्थित रहीं।

error: Content is protected !!