Bareillylive : 21वीं वाहिनी एनसीसी बरेली के तत्वाधान में एनसीसी डे के उपलक्ष में शुक्रवार को बरेली कॉलेज स्थित वाहिनी परिसर में रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया इससे पूर्व एनसीसी कैडेटो ने बरेली कॉलेज पूर्वी गेट से गांधी उद्यान तक 1857 संग्राम रैली निकालकर जन जागरण किया। रैली को सेना पदक से सम्मानित बटालियन के प्रशासनिक अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल संजय नायर ने झंडी दिखाकर रवाना किया। एनसीसी कैडेटो ने रंगारंग कार्यक्रम में नुक्कड़ नाटक, ग्रुप डांस, सोलो डांस एवं गायन आदि में एक से बढ़कर एक शानदार प्रस्तुतियां देकर सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम के समापन पर प्रतिभागी कैडेटो को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। रैली एवं रंगारंग कार्यक्रम में 150 कैडेटो ने प्रतिभाग किया। एनसीसी डे समारोह तीन दिन तक चलेगा। समारोह में 21 यूपी बटालियन के प्रशासनिक अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल संजय नायर ने कैडेटो को संबोधित करते हुए कहा कि एकता और अनुशासन ही एनसीसी की पहचान है। अनुशासन से जीवन में किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। एनसीसी विश्व का सबसे बड़ा वर्दीधारी संगठन है। कैडेटटो को प्रोत्साहित करते हुए उन्होंने कहा कि आप ही देश का भविष्य हैं।
प्रभारी डॉक्टर अंचल अहेरी ने बताया कि एनसीसी डे के अवसर पर मनोहर भूषण इंटर कॉलेज, केडीएम इंटर कॉलेज, इस्लामिया इंटर कॉलेज, गंगाशील महाविद्यालय, राजकीय महाविद्यालय बदायूं, राजेंद्र प्रसाद महाविद्यालय मीरगंज, एसके इंटर कॉलेज बदायूं एवं सीएनबीएम इंटर कॉलेज आवला में रैली एवं कार्यक्रम आयोजित किए गए। सहायक एनसीसी अधिकारी प्रो मनु प्रताप एवं डॉ रितेश चौरसिया ने उपस्थित एनसीसी कैडेट को एनसीसी के इतिहास के बारे में विस्तार से बताया उन्होंने बताया कि भारत के वर्तमान प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी, पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी, पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय सुषमा स्वराज, वरिष्ठ नौकरशाह किरण बेदी, अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कार्डियोलॉजिस्ट डॉ नरेश त्रेहन तथा अनेक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी एनसीसी कैडेट रह चुके हैं। इस दौरान सूबेदार दिनेश चंद्र, सोमपाल सिंह, आशीष कुमार, हवलदार जी किशोर, हवलदार दीपक खत्री, हवलदार मुथु, मोहम्मद साजिद एवं शाजिया आदि रहे।