Bareilly News

केन्द्र सरकार की तरह ही विश्व आई न्यूज़ ने 9 सालों में बनाये कई कीर्तिमान : सम्पादक

BareillyLive : विश्व आई न्यूज़ का नवाँ स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ आई एम ई में प्रांगण में कल संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती माता के समक्ष दीप प्रज्वलित करके महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देते हुए महिलाओं द्वारा किया गया। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए सभी ने राष्ट्रीय गीत गाया, मंच का संचालन कर रहे डॉक्टर कौशल कुमार ने किड्स के संचालक देवेंद्र खंडेलवाल जी को मंचासीन कराया और वरिष्ठ न्यूरो सर्जन डॉक्टर सतीश कुमार ने उनका फूलों की माला पहना कर स्वागत किया। इसी क्रम में डॉ विमल भारद्वाज का डॉ अजय भारती ने माला पहनाकर स्वागत किया और मंचासीन कराया।

श्रीमती शीतल गुलाटी को बीजेपी वार्ड अध्यक्ष प्रीति पाराशरी ने माला पहनाकर स्वागत किया। संचालन कर रहे डॉक्टर कौशल कुमार एवं विश्व आई न्यूज़ के संस्थापक विपिन शर्मा को सभी ने स्वागत कर मंचासीन कराया। उसके बाद डॉ कौशल ने अपने विचार अखबार को लेकर व्यक्त किए। उनके पश्चात विपिन शर्मा ने अखबार के विषय में अपने विचार साझा किए कि उन्होंने कब इसकी शुरुआत की थी व इन 9 सालों में क्या-क्या कठिनाइयों का सामना उनको करना प़डा, उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि संयोग से जहां केंद्र सरकार को 9 वर्ष हुए हैं वही विश्व आई न्यूज़ अखबार को भी 9 वर्ष हो गए हैं साथ ही माह भी वहीं है समाचार पत्र की बारीकियों के विषय में उन्होंने विस्तार से जानकारी दी।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए देवेंद्र खंडेलवाल जी अपने विचार व्यक्त किए उन्होंने सकारात्मक सोच रखने वाले विश्व आई न्यूज़ अखबार की खूब प्रशंसा की और उन्होंने कहा कि वास्तव में खबरें ऐसी होनी चाहिए जिससे पूरा परिवार अगर सुबह उठते ही अखबार पर नजर डाले तो उसे कोई ऐसी खबर ना देखनी पड़े जिससे उसका पूरा दिन खराब हो जाए और घर के बच्चे पर बुरा असर पड़े। कार्यक्रम यूं ही चलता गया इसी क्रम में डॉक्टर विमल भारद्वाज ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा की समाचार पत्र निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर है अखबार की महत्ता बताते हुए उन्होंने कहा कि अपनी बात कहने का एक सशक्त माध्यम है ।इसके साथ उन्होंने कई सुझाव भी दिए कि हम किस तरह से न्यूज़पेपर को और आगे की ओर अग्रसर कर सकते हैं श्रीमती शीतल गुलाटी ने पत्रकारिता दिवस जो कि 30 मई को मनाया जाता है उस पर प्रकाश डाला और उदंत मार्तंड अखबार की जानकारी दी जिसके संपादक युगल किशोर थे। बधाई देते हुए उन्होंने कहा अखबार सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ रहा है और मेरी शुभकामना है कि अखबार निरंतर प्रगति करे।

डॉ अजय भारती ने अखबार को शुभकामनाएं दी और अपने विचारों से अवगत कराया। पत्रकार सचिन श्याम भारतीय एवं सौरभ शर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त किए और शुभकामनाएं दी। डॉ सतीश ने अपने विचारों से सभी को अवगत कराया और समाचार पत्र को शुभकामनाएं दी। इसी क्रम में डॉक्टर रुचिन अग्रवाल, समाजवादी पार्टी के मयंक शुक्ला मोंटी, विश्व हिंदू परिषद के महानगर अध्यक्ष आशु अग्रवाल ने भी विश्व आई न्यूज़ को शुभकामना दी। इस अवसर पर इनरव्हील बीजेपी वार्ड अध्यक्ष प्रीति पाराशरी, इनरव्हील ग्लोरी प्लस से डॉक्टर मधु गुप्ता और उनकी पूरी टीम भी कार्यक्रम में मौजूद रही। अंत में सम्पादक विपिन शर्मा ने सबको धन्यवाद प्रेषित किया।

Sachin Shyam Bhartiya

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago