Bareillylive : श्री हरि मंदिर मॉडल टाउन बरेली में चल रहे 64वे विराट भक्ति ज्ञान वार्षिक श्रीराधा अष्टमी महोत्सव के अंर्तगत पटियाला से पधारी सुश्री पूजा सखी के श्रीमुख से भजन संध्या में भक्ति रस की फुहार ने भक्तजनों को सरोवर कर दिया।भक्ति रस की ऐसी धुन बजी की लोग मगन हो कर नृत्य करने लगे। सुश्री पूजा सखी जी के भावपूर्ण भजन……………. 1.सारे तीरथ धाम आप के चरणो मे………………. 2.तुम ना सुनेगे तो कौन सुनेगा ………… 3. मैने मोहन को बुलाया है वो आता होगा………….. 4.सामने आओगे या आज भी पर्दा होगा………. 5.कैसे न इठलाऊं में, बरसाना मिला ……. 6. नाम मेरी राधा रानी का जिस जिस ने गया है……………… 7. अपनी पायल का घुंघरू बना लो मुझे…………. 8.दास हो श्यामा तेरा सेवा में पास रख लो ………. आदि आदि भजनो पर भक्तजन मुग्ध हो कर नृत्य करने लगे।
इससे पहले प्रातः कालीन सत्र में पूज्य श्री रामदेव शास्त्री जी ने अपने उद्दगार व्यक्त करते हुए कहा कि भक्त वही है जो निरंतर भक्ति पथ पर अग्रसर होता है, सुख दुख तो अपने किए हुए कर्मों के अनुसार ही प्राप्त होते हैं, परंतु बुद्धिमान जीव वही है जो सुख-दुख को भगवान का प्रसाद मानकर ग्रहण करता चले, जो सुख में अभिमान ना करें और दुख में घबराकर अपने विश्वास से भटक कर भगवान को दोष न दे, क्योंकि भगवान केवल हमें मनुष्य बनाकर कर्म करने की शक्ति प्रदान करते हैं, परंतु मनुष्य अपने भाग्य का विधाता स्वयं है। परमात्मा प्रेम आनंद है, परमात्मा अभिन्य है, सत्य रूप परमात्मा हमारे अंदर ज्योति बनकर बैठा है, ज्योति निकल जाती है शरीर नष्ट हो जाता है ।
अंत में मंदिर समिति सचिव रवि छाबड़ा ने बताया कि 8 सितंबर को शाम 8 बजे से भावमयी भजन संध्या पूज्य श्री पारस लाडला एवं सुश्री माधुरी शर्मा जी के श्रीमुख से होगी। जिसमें आप सभी सादर आमंत्रित है। श्री हरि मंदिर प्रांगण में श्री राधा अष्टमी महोत्सव 11सितंबर तक चलेगा। आज के कार्यक्रम में मंदिर कमेटी के सचिव रवि छाबड़ा, सुशील कुमार, हरीश लुनियाल, मनोज भैया, सतेंद्र कुमार, सतीश सेठी, संजय गोयल, मनोज खंडौझा, अतुल कपूर, सचिन सेठी, संजय प्रधान, अजय श्रीवास्तव एवं महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती रेनू छाबड़ा, कंचन अरोड़ा, नेहा आनंद, सीमा तनेजा, चांद खुराना, संगीता लूथरा, शिवाली अरोड़ा, रजनी लूथरा, पूनम अरोड़ा आदि उपस्थित रहे।