Bareilly News

बड़े कद की छोटी सी काव्याश्री को मिला नौवां सौम्या सम्मान-Bareilly News

बरेली। नवयुवक सद्भावना समिति ने शनिवार को एक समारोह आयोजित कर बड़े कद की छोटी सी कवियित्री काव्याश्री जैन को नौवें सौम्या सम्मान से नवाजा। कार्यक्रम रोटरी भवन में आयोजित किया गया था। सम्मान के तहत 5100 रुपये का चेक और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। इस अवसर पर एक कवि सम्मेलन भी आयोजित हुआ।

समारोह के मुख्य अतिथि अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा के प्रदेश अध्यक्ष एस.के.पाण्डेय रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में सहायक रजिस्ट्रार सोसायटीज़ अविनाश कुमार सिंह एवं आरएसओ बरेली रहे। बता दें कि नवयुवक सद्भावना समिति बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के तहत 2012 से निरन्तर समाज की एक प्रतिभाशाली बेटी को सम्मानित कर बेटियों का उत्साहवर्धन कर रही है।

समिति के अध्यक्ष अंकुश शर्मा ने सौम्या सम्मान की यात्रा पर विस्तार से प्रकाश डाला। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारम्भ मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन से किया गया।

अतिथियों ने कहा कि आज बेटियां किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। तमाम क्षेत्रों में वे बेटों से कहीं आगे हैं। उन्होंने माताओं से अपील की कि बेटियों के जन्म पर चिन्ता नहीं खुशी मनानी चाहिए। यदि बेटियां नहीं होंगी तो उनके बेटों के लिए बहुएं कहां से आएंगी।

समारोह में केन्द्रीय विद्यालय की शिक्षिका डॉ. अर्चना मिश्रा के साथ खेल एवं योग के क्षेत्र में बरेली को गौरवान्वित करने वाली बेटियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनका अभिनन्दन किया गया। इसके अलावा सरस्वती विद्या मंदिर ब्रजलोक से गरिमा मिश्रा के साथ अनेक बेटियों ने अपने विचार व्यक्त किये।

कवि सम्मेलन में काव्याश्री जैन, रोहित राकेश, सुरेन्द्र जैन, अवनीश मिश्रा आदि ने काव्य पाठ किया। आरएसओ बरेली ने एक गीत प्रस्तुत किया।

आयोजन में करुणानिधि गुप्ता, रतन गुप्ता, दिव्या शर्मा, अजय शर्मा, रमेश चंद्र मिश्रा, गरिमा मिश्रा, रजनी मिश्रा, शिवानी शंखधार, शिवम, अनिल यादव, शिवांकर अग्रवाल, सर्वेश शर्मा, अमित शर्मा, दीपक शंखधार, अनुराधा शर्मा और वंदना शर्मा का विशेष योगदान रहा।

vandna

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago