बरेली। शहर में मतदान शुरू हो चुका है। शहर की तमाम हस्तियों ने आज सुबह ही अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस मौके पर इन सभी ने शहरवासियों ने सबसे पहले वोट डालने की अपील की।
केन्द्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने अपनी पत्नी सौभाग्यवती गंगवार के साथ पोलिंग बूथ पर जाकर वोट डाला। उन्होंने कहा कि भाजपा की लहर है मोदी जी की लहर चल रही है। उन्होंने दावा किया कि प्रदेश में भाजपा की ही सरकार बनेगी।
प्रसिद्ध शायर प्रोफेसर वसीम बरेलवी ने भी सुबह ही सपरिवार अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उन्होंने आमजन से अपील की कि सभी लोग वोट जरूर डालें। जम्हूरियत में यही हमारी ताकत है।