BareillyLive: सर्किट हाउस बरेली में पशुधन एवं दुग्ध विकास कैबिनेट मंत्री श्री धर्मपाल सिंह ने जिलाधिकारी श्री शिवाकान्त द्विवेदी से पशुओं से सम्बन्धित, पशुपालन एवं किसानों की आय दोगुना करने के लिये उत्तर प्रदेश सरकार की विशेष योजनाओं के बारे में वार्ता करते हुये सरकार की तरफ से विशेष उपायों के बारे में चर्चा की।
उन्होंने कहा कि निराश्रित गौवंश (आवारा पशु) किसानों के लिये समस्या का कारण न बने इससे पहले शीघ्र ही उन्हें नजदीकी गौशाला में पहुंचाया जाये। वर्तमान सरकार में गायों के संरक्षण हेतु पशु क्रूरता अधिनियम के तहत जो पशुपालक दूध देने के पश्चात् गायों को छोड़ देते हैं उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही की जायेगी और आर्थिक जुर्माना भी होगा। किसानों एवं पशुपालकों की आय में वृद्धि हेतु आर्गेनिक, प्राकृतिक खेती के साथ साथ पशुपालन, भेड़ पालन, मुर्गी पालन, बकरी, सुअर पालन तथा गाय और भैंस पालन के लिये सरकार द्वारा विशेष सहायता पालकों को प्रदान की जायेगी। वर्तमान सरकार डेयरी उद्योग में भी एक बड़ी नीति लेकर आयी है इसके तहत कोई भी उद्यमी डेयरी उद्योग में निवेश कर सकता है, जिसमें कार्यकारी पूंजी में 10 प्रतिशत की छूट तथा बैंक के ब्याज में 5 प्रतिशत की छूट मिलेगी। उन्होंने आगे कहा कि पराग डेयरी भी तीव्र गति से चले, किसान एवं पशुपालकों से सम्बन्धित विभिन्न समितियां भी तीव्र गति से चले, डेयरी उद्योग में महिलाओं की भी भागीदारी बढे। स्वयं सहायता समूह के माध्यम से गांव की महिलाओं का सशक्तिकरण हो इस पर भी विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि किसानों से सही ढंग से धान क्रय किया जाये तथा क्रय करने में किसी प्रकार की समस्या नही आनी चाहिये। जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि हम किसानों को किसी प्रकार की समस्या नही उत्पन्न होने देंगे इसके लिये लगातार मॉनीटरिंग की जा रही है। बाजारों में नकली दूध की बिक्री बढ़ने के संबंध में ज़िलाधिकारी को अभियान चला कार्यवाही के निर्देश दिये।
Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…
Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…
Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…
Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…
Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…
Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…