Bareilly News

पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री ने गौशालाओं का निरीक्षण कर उचित व्यवस्था के दिये निर्देश

Bareillylive : पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने आंवला विधानसभा के क्षेत्र के अंतर्गत आंवला नगर पालिका परिषद की कान्हा गौशाला, ग्राम पंचायत खनगवाँ श्याम, मउचन्दपुर, अंजनी, राजपुर कला, भीमपुर आदि विभिन्न स्थानों गौशालाओं का औचक निरीक्षण कर जरूरी निर्देश देते हुए कहा कि गौवंशों के लिए गौशालाओं में पर्याप्त मात्रा में भूसा, हरा चारा, पशु आहार, पानी, प्रकाश आदि की व्यवस्था रखी जाए, गौवंशों के संरक्षण में शिथिलता, लापरवाही न बरती जाए। गौवंशों के लिए गौचर भूमि में हरे चारे की बुवाई की जाए, गायों को लू से बचने के लिए टाट पट्टी आदि की व्यवस्था की जाए। गौशालाएं अपने आप मे सबल हो सके और आर्थिक रूप से मजबूत हो सके इसके लिए गौशालाओं में दुग्ध उत्पादन बढ़ाने का प्रयास किया जाए जो एक अच्छी आमदनी का जरिया है। गौवंश के गोबर को एकत्रित करें, जिससे वर्मी कम्पोस्ट, गोबर के लठ्ठे आदि बनाकर समूह की महिलाओं के माध्यम से आमदनी की जा सके। गौशालाओं में जो भी कमियां हो उनमें सुधार लाने का प्रयास करें। संचारी रोगों की रोकथाम हेतु गौशालाओ में गौवंशों का टीकाकरण, साफ-सफाई आदि की व्यवस्था की जाए, संचारी रोग की रोकथाम मा0 मुख्यमंत्री जी की शीर्ष प्राथमिकताओं में से एक है। देशी गायों को विलुप्त न होने दिया जाए इसका भरसक प्रयास किया जाए, क्योकि देशी गाय का दूध बहुत ही पवित्र माना जाता है। मुख्यमंत्री सहभागिता योजनांतर्गत इच्छुक पशुपालकों को गाय दी जाए। सरकार की नीतियों को समाज के अंतिम पायदान में खड़े व्यक्ति तक पहुचाया जाए। बेरोजगारो को समूह के माध्यम से उद्योगों से जोड़कर आत्मनिर्भर बनाया जाए। यदि कोई पशुपालक अपनी गाय को दूध देने के बाद छोड़ देते हैं तो ऐसे लोगों के विरूद्ध पशु अधिनियम के तहत आवश्यक कार्यवाही की जाये। विदेशों में तकनीकी के माध्यम से दूध उत्पादकता बढ़ाई जाये। हमारे यहां भी हरियाणा, थारपारकर, गंगागीरी आदि गायों के सीमन देशी गायों को देकर उससे जो बछिया पैदा होगी और दूध में बढ़ोत्तरी होगी, तभी किसानों की आय बढ़ेगी। साड़ों का बधियाकरण तभी करें जब वह बछड़ा हो।

उपजिलाधिकारियों के माध्यम से गोचर भूमि को कब्जा मुक्त करायें और उसमें हरा चारा व घास आदि उगाया जाये। राज्य वित्त आयोग का पैसा सड़कों व नालियों तक सीमित ना रखें उसे गौशालाओं पर व्यय किया जाये। हमारे पास अभी कुछ ऐसी गौशालाएं हैं, जिनमें क्षमता के सापेक्ष कम गौवंश हैं उन गौशालाओं में गौवंशों को भेजा जायेगा। साथ ही ग्राम पंचायत अनिरुद्धपुर एवं भीमपुर में बाउंड्रीवाल निर्मित करने के निर्देश दिए और अतिरिक्त गौ शेड बनाने के निर्देश दिए। गौचर भूमि पर घास/हरा चारा लगवाया जायेगा और पराली आदि भी संरक्षित करवायी जायेगी। स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से गौ आधारित उद्यमों को बढ़ावा दिया जायेगा। इस अवसर पर युवा भाजपा नेता ब्लॉक प्रमुख यशवंत सिंह, वेद प्रकाश यादव, मित्र पाल जी, समाज सेविका गौरी जैन, डीसी मनरेगा, जिला विकास अधिकारी, ईओ आंवला, अपर निदेशक पशुपालन विभाग, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, क्षेत्रीय खंड विकास अधिकारी, सभी पशु चिकित्साधिकारी एवं बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

Sachin Shyam Bhartiya

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago