बरेली। नगर निकाय चुनाव के नामांकन के दूसरे दिन खूब नामांकन पत्रों की बिक्री हुई निगम मेयर पद के आप उम्मीदवार नवनीत अग्रवाल और बसपा उम्मीदवार यूसुफ ने भी नामांकन पत्र खरीदा। नवनीत की पत्नी सिखा ने भी नामांकन पत्र खरीदा है।
रविवार को कड़े सुरक्षा इंतजामों के बीच नामांकन की प्रक्रिया शुरू हुई सुबह से ही नामांकन कक्षों में उम्मीदवारों की पर्चा खरीदने के लिए भीड़ लग गई। कलक्ट्रेट में पांच मेयर उम्मीदवारों ने पर्चा खरीदा। हालांकि किसी ने भी नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया। अर्बन हाट में नगर निगम के पार्षद और कई नगर निकायों के उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र खरीदे। नगर निगम के 194 पार्षद प्रत्याशी पर्चा खरीद कर ले गए। किसी भी उम्मीदवार ने रविवार को नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया है। बरेली के सभी 20 नगर निकायों में 119 अध्यक्षों और 914 पार्षद प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र खरीदे हैं।
उधर, रविवार को सबसे अधिक अध्यक्ष पद के लिए पर्चे शाही नगर पंचायत में खरीदे गए। शाही नगर पंचायत में 18 अध्यक्ष पद के उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र की खरीदारी की। शनिवार और रविवार को नामांकन पत्रों की जबरदस्त बिक्री हुई है। दो दिन में मेयर, नगर पालिका और नगर पंचायतों के अध्यक्ष के 205 नामांकन पत्र बिक चुके हैं। जबकि पार्षद पद के लिए 1608 पर्चे उम्मीदवार खरीद कर ले गए हैं। रविवार को सभी 20 नगर निकायों में कोई भी नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया गया है।
इन्होंने खरीदें मेयर के पर्चे
आप उम्मीदवार नवनीत अग्रवाल, बसपा उम्मीदवार यूसुफ, निर्दलीय शिखा अग्रवाल, राकेश और प्रदीप खंडेलवाल ने रविवार को मेयर का नामांकन पत्र खरीदा