aonla बीजेपीशरद सक्सेना, आँवला। टिकट वितरण से असंतुष्ट एक व्यापारी नेता ने आज इस्तीफा देकर आंवला भाजपा में हलचल मचा दी है। अपने इस्तीफे में सुनील गुप्ता ने पार्टी नेताओें पर कई गंभीर आरोप लगाये हैं। हालांकि उन्होंने फिलहाल किसी अन्य पार्टी में जाने से साफ इनकार किया है। बता दें कि सुनील गुप्ता स्वयं पालिकाध्यक्ष पद के लिए टिकट के प्रबल दावेदार थे।

कई दायित्व रहें हैं सुनील के पास

व्यापारी नेता सुनील गुप्ता उत्तर प्रदेश उघोग व्यापार मंडल के प्रदेश संगठन मंत्री, अखिल भारतीय माहौर वैश्य सभा के प्रदेश महामंत्री एवं बाल्यकाल से संघ के स्वयंसेवक रहे हैं। इसके अलावा वह संघ के जिला कार्यवाह भी रहे हैं। शहर के व्यापारियों के साथ ही आम जनमानस में भी उन्होंने संघ का कार्य करते हुए अच्छी पकड़ बनायी हुई है।

2012 में भी माँगा था टिकट

सुनील ने वर्ष 2012 में भी भाजपा से आवेदन किया था, परन्तु तब सत्यप्रकाश गुप्ता को पार्टी ने उम्मीदवार मनाया था, जो चौथे स्थान पर रहा था। सुनील गुप्ता ने बताया कि नगर में 6200 वैश्य समाज का वोट है। वैश्य समाज को हमेशा से भाजपा का समर्थक माना जाता है। ऐसे में वैश्य समाज की उपेक्षा कर ऐसे व्यक्ति को पार्टी ने अपना उम्मीदवार मनाया है जिसके समाज के वोटों की संख्या ही करीब 250 है।

सुनील ने बताया कि पार्टी द्वारा वैश्य समाज की निरन्तर उपेक्षा से आहत होकर मैंने नगर के समस्त व्यापारियों की बैठक कर उनकी राय लेकर अपना इस्तीफा मंडल अध्यक्ष रामनिवास मौर्य को सौंप दिया है।

error: Content is protected !!