बरेली में केन्द्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने अपनी पत्नी सौभाग्यवती गंगवार के साथ जाकर मताधिकार का प्रयोग किया। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने भाजपा की सभी सीटों पर जीत की आशा जतायी। कहा जनता ने केन्द्र में और राज्य में भारतीय जनता पार्टी का साथ दिया है। मुझे उम्मीद और विश्वास है कि निकाय चुनाव में भी जनता भाजपा का साथ देगी। कहा कि प्रदेश के सभी नगर निकायों में भाजपा की सरकार आयेगी। उन्होंने कहा कि निकाय में सरकार बनने के बाद बरेली नाम स्मार्ट सिटी में दर्ज हो जाएगा। गौरतलब है कि बरेली में पिछले 15 सालों से बीजेपी का मेयर नही है।
प्रदेश के वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल ने अपनी पत्नी और बेटे के साथ जाकर कालीबाड़ी स्थित विष्णु बाल सदन स्कूल में वोट डाला। उन्होंने वोट डालने के बाद मीडिया से कहा कि बरेली में बीजेपी का मेयर बनेगा। कहा कि बीजेपी का मेयर बनने से विकास होगा। वही उन्होंने विपक्ष के उस बयान पर निशाना साधते हुए कहा कि जिसमे उन्होंने ईवीएम में गड़बड़ी का आरोप लगाया था। उनका कहना है कि जिनके पास राजनीति में कुछ करने के लिए नही है वही लोग इस तरह के बयान देते है।
वही बीजेपी के मेयर प्रत्याशी उमेश गौतम ने अपने परिवार के साथ तहसील में बने पोलिंग बूथ पर वोट डाला।
बरेली में कई पोलिंग बूथों पर ईवीएम खराब है। जिस वजह से मतदाता वोट नहीं डाल पा रहे है। कई मतदाता बिना वोट डाले ही वापिस लौट गए है। बरेली इंटर कालेज, हरू नगला , मलूकपुर, रंजीत सिंह इंटर कालेज समेत कई स्थानों पर ईवीएम खराब है। तिलक इण्टर कालेज में भी ईवीएम खराब होने पर मतदाताओं ने हंगामा किया। वहां पुलिस बल की तैनाती बढ़ा दी गयी है।
Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…
Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…
Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…
Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…
Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…
Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…